City Headlines

Home Arunachal अरुणाचल में कांग्रेस को झटका , राहुल गांधी की न्याय यात्रा से पहले कई कोंग्रेसियों ने भाजपा का दामन थामा

अरुणाचल में कांग्रेस को झटका , राहुल गांधी की न्याय यात्रा से पहले कई कोंग्रेसियों ने भाजपा का दामन थामा

by Suyash
Displaced, Imphal, Churachandpur, Rahul Gandhi, Bishnupur, Manipur Police, Meitei, Naga, Kuki, Congress

इटानगर। अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस को आज बड़ा झटका लगा। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के अरुणाचल प्रदेश पहुंचने की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) में शामिल हो गए। इनमें कांग्रेस के महासचिव समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं।
ईटानगर में राज्य भाजपा कार्यालय में आयोजित एक सामूहिक कार्यक्रम में कांग्रेस, एनपीपी और पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल के तीन सौ से अधिक नेता एवं कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गए। इनमें कांग्रेस समेत इन सभी दलों के जिला अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष समेत प्रदेश स्तर के नेता हैं।
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी अपने भारत जोड़ो न्याय यात्रा अभियान के तहत 20 जनवरी को ईटानगर पहुंचेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी शनिवार दोपहर 2 बजे से गुम्टो गेट-दोईमुख-निर्जुली-नाहरलागुन होते हुए ईटानगर पहुंचेंगे। वे एसडीओ ग्राउंड, दोईमुख में एक रैली को संबोधित करेंगे। उसके बाद ‘जीरो’ प्वाइंट तिनाली, से जाकर ईटानगर मट्टो तारिन हायर सेकेंड्री स्कूल ग्राउंड, ईएसएस सेक्टर में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।