City Headlines

Home court बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो में शिकायत करने वाली पहलवान को कोर्ट का नोटिस

बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो में शिकायत करने वाली पहलवान को कोर्ट का नोटिस

by Suyash

नई दिल्ली । भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट पर सुनवाई करते हुए शिकायतकर्ता महिला पहलवान को नोटिस जारी किया है।
मंगलवार को इस मामले की सुनवाई इन कैमरा (बंद कमरे) हुई। 15 जून को दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट ने रिपोर्ट दाखिल कर भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को क्लीन चिट दे दी थी।
दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में नाबालिग पहलवान की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले में बृजभूषण सिंह को क्लीन चिट देते हुए आरोप निरस्त करने की मांग की है। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि पॉक्सो के मामले में बृजभूषण सिंह के खिलाफ कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिले हैं।