City Headlines

Home Odisha 46 साल बाद खोला गया पूरी जगन्नाथ मंदिर का रत्न-भण्डार

46 साल बाद खोला गया पूरी जगन्नाथ मंदिर का रत्न-भण्डार

by karishma ganguly

ओडिशा,15 जुलाई- आखिरकार 46 साल बाद पूरी स्थित जगन्नाथ मंदिर के आंतरिक भाग (रत्न भण्डार) को 14 जुलाई को खोल दिया गया है। आंतरिक भाग खोलने के लिए जो समिति का गठन किया गया था वह के अधिकारी करीब दोपहर 12 बजे मंदिर के अंदर गए और पूजा-अनुष्ठान करने के बाद करीब 1:28 बजे सुबह मुहूर्त देखकर मंदिर को खोला गया।

Read Also-RELATIONSHIP BETWEEN INDIA-MARSHALL ISLANDS : मार्शल द्वीप गणराज्य में भारत ने चार परियोजनाओं से सम्बंधित समझौता ज्ञापन पर किया हस्ताक्षर,आखिर क्या है परियोजना ?

वह के लोगो का कहना था कि मंदिर के रत्न-भण्डार की सुरक्षा नाग देवता स्वयं करते है बता दे कि रत्न-भण्डार को लेकर पौराणिक कहानियाँ प्रचलित है जिसके चलते एहतियात रखते हुए एक सपेरे को साथ भी लिया गया लेकिन अधिकारियों का कहना है की अंदर कोई साँप नहीं मिला। हालांकि रविवार को रत्न-भण्डार के अंदर के कीमती आभूषणों, मूल्यवान सामानो और वस्तुओं का लेखा-जोखा नहीं हो पाया। बता दे की आखरी बार 1978 में जगन्नाथ मंदिर के आतंरिक भाग में रखे रत्न-भण्डार का लेखा जोखा किया गया।