City Headlines

Home court हाईकोर्ट के जज ने ऐसा क्या कहा? सुप्रीम कोर्ट ने मांग लिया ब्योरा, कपिल सिब्बल करने लगे महाभियोग की बात

हाईकोर्ट के जज ने ऐसा क्या कहा? सुप्रीम कोर्ट ने मांग लिया ब्योरा, कपिल सिब्बल करने लगे महाभियोग की बात

by Mansi

नई दिल्ली. इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज शेखर कुमार यादव से जुड़े अखबारों में छपे मामले का सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज शेखर कुमार यादव ने विश्व हिंदू परिषद (VHP) के एक कार्यक्रम में अल्पसंख्यकों को लेकर एक बयान दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज शेखर कुमार यादव से पूरा ब्योरा मांगा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मुताबिक जस्टिस शेखर कुमार यादव ने कहा था कि ‘कठमुल्ला शब्द गलत है, लेकिन यह कहने में परहेज नहीं है क्योंकि वो देश के लिए बुरा है. वो जनता को भड़काने वाले लोग हैं. देश आगे न बढ़े, इस तरह की सोच रखने वाले लोग हैं. उनसे सावधान रहने की जरूरत है.’

इलाहाबाद हाइकोर्ट के जज शेखर यादव के बयान पर उठे विवाद को लेकर राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने एक वीडियो बयान भी दिया है. कपिल सिब्बल ने कहा कि ‘ऐसे बयान देने वाले जज की नियुक्त कैसे होती है. ऐसे बयान देने की लोगों की हिम्मत कैसे होती है. ये 10 साल में ही क्यों हो रहा है? कुछ लोग हैं जो ऐसे बयान देते हैं और इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो जाते हैं. इसके बाद राज्यसभा सदस्य बन जाते हैं.’

Read Also: https://cityheadlines.in/%e0%a4%a4%e0%a5%8b-%e0%a4%86%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a4%a4-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%8b-%e0%a4%b6%e0%a5%8b-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%9a-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82/

महाभियोग प्रस्‍ताव लाएंगे कपिल सिब्बल
कपिल सिब्बल ने आगे कहा कि ‘मुझे लगता है कि सुप्रीम कोर्ट को सख्त कदम उठाने चाहिए और उस शख्स को कुर्सी पर नहीं बैठने देना चाहिए. एक भी केस उसके पास नहीं जाना चाहिए.’ उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह, विवेक तन्खा, जावेद अली, मोहन झा और सीपीएम पार्टी आदि से चर्चा हुई है. हम लोग जल्द से जल्द मिलेंगे और जज के खिलाफ महाभियोग प्रस्‍ताव लाएंगे और कोई रास्ता बचा नहीं है. जो भी लोग लोग न्यायपालिका की आजादी में भरोसा करते हैं, वे सारे लोग हमारे साथ आएंगे.