अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट महामंत्री चंपत राय ने मंगलवार को कारसेवक पुरम में बताया कि श्रीराम मंदिर निर्माण कार्य में बारिश ने बाधा खड़ी की, जिससे निर्माण कार्य बाधित हुआ।
उन्होंने कहा कि निर्माण स्थल पर 4 अक्टूबर से हो रही भारी बारिश की वजह से कीचड़ और दलदल जैसे बने हालात बन गए है। राम जन्मभूमि परिसर में मिट्टी का कटान हो रहा है । बारिश के कारण श्री राम जन्मभूमि परिसर के पश्चिमी छोर पर दो बड़ी निर्माण कार्य में लगी मशीनें फंसी हुई हैं।
परिसर से पानी निकालने की व्यवस्था की जा रही है । निर्माण कार्य लगभग 7 दिन तक बाधित रहेगा। हालात सामान्य होने के बाद पुनः मंदिर निर्माण कार्य शुरू होगा। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण की गति फिलहाल संतोषजनक है।
उन्होंने बताया कि कीचड़ में क्रेन मशीन नहीं चल पाएंगे, इसलिए अभी निर्माण कार्य को बंद रखा गया है। निर्माण स्थल पर दूरदर्शन द्वारा लगाए गए टाइम लेप्स कैमरों के लिये भी टावर बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मंदिर में स्तंभों को लगाने के कार्य शुरू कर दिया गया है। मंदिर में 392 खंभों को लगाया जाएगा, 1 मंजिल की उठाई ऊंचाई लगभग 20 फीट होगी। मंदिर निर्माण के बाद 161 फीट पर बने शिखर पर ध्वज पताका फहरेगा।