बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने मंगलवार को देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन किए तथा प्रदेश में सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि करणी मंदिर जन-जन की आस्था का केंद्र है। यहां पूरे देश से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। उन्होंने आसोज नवरात्रि मेले के सफल और सुव्यवस्थित आयोजन पर मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान करणी मंदिर ट्रस्ट के गिरिराज सिंह, सुरेंद्र सिंह, वसुदान, छैलू सिंह, पूर्व अध्यक्ष मोहन दान, डॉ. कुलदीप बिट्ठू तथा नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा मौजूद रहे।
ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने मंगलवार को देशनोक के अगुणा मोहल्ला में संचालित इंदिरा रसोई का निरीक्षण किया। इसका संचालन 18 सितंबर को प्रारंभ हुआ था। ऊर्जा मंत्री ने भोजन की गुणवत्ता का जायजा लिया और कहा कि जरूरतमंद व्यक्ति को शुद्ध भोजन मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। इस रसोई का संचालन रामप्रताप हनुमानदास मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है। भोजन के लिए आमजन से ली जाने वाली राशि (आठ रुपये) का वहन ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश मूंधड़ा, पार्षद हंसा राम मेघवाल, गोपाल राम मेघवाल, सहस्रदान चारण, गजानंद स्वामी, नरेश दान सहित मेघवाल समाज के लोग मौजूद रहे।
mandir
अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट महामंत्री चंपत राय ने मंगलवार को कारसेवक पुरम में बताया कि श्रीराम मंदिर निर्माण कार्य में बारिश ने बाधा खड़ी की, जिससे निर्माण कार्य बाधित हुआ।
उन्होंने कहा कि निर्माण स्थल पर 4 अक्टूबर से हो रही भारी बारिश की वजह से कीचड़ और दलदल जैसे बने हालात बन गए है। राम जन्मभूमि परिसर में मिट्टी का कटान हो रहा है । बारिश के कारण श्री राम जन्मभूमि परिसर के पश्चिमी छोर पर दो बड़ी निर्माण कार्य में लगी मशीनें फंसी हुई हैं।
परिसर से पानी निकालने की व्यवस्था की जा रही है । निर्माण कार्य लगभग 7 दिन तक बाधित रहेगा। हालात सामान्य होने के बाद पुनः मंदिर निर्माण कार्य शुरू होगा। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण की गति फिलहाल संतोषजनक है।
उन्होंने बताया कि कीचड़ में क्रेन मशीन नहीं चल पाएंगे, इसलिए अभी निर्माण कार्य को बंद रखा गया है। निर्माण स्थल पर दूरदर्शन द्वारा लगाए गए टाइम लेप्स कैमरों के लिये भी टावर बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मंदिर में स्तंभों को लगाने के कार्य शुरू कर दिया गया है। मंदिर में 392 खंभों को लगाया जाएगा, 1 मंजिल की उठाई ऊंचाई लगभग 20 फीट होगी। मंदिर निर्माण के बाद 161 फीट पर बने शिखर पर ध्वज पताका फहरेगा।
भागलपुर। देश भर में अभी नवरात्रि की धूम है। मां दुर्गा की पूजा अर्चना पूरे भक्ति भाव के साथ किया जा रहा है। मां शक्ति की आराधना हिंदू धर्मावलंबियों के साथ-साथ अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी कर रहे हैं। भागलपुर के प्रसिद्ध बुढ़ानाथ मंदिर में शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए पिछले 34 वर्षों से देश के प्रसिद्ध शहनाई वादक उस्ताद इलील्ला खान का परिवार दुर्गा पूजा के समय 10 दिनों तक मंदिर प्रांगण में शहनाई वादन का कार्य करते आ रहे हैं।
खुद इलील्ला खान भी वर्षों तक भागलपुर में शहनाई वादन का कार्य कर चुके हैं। प्रतिदिन दुर्गा पूजा के दौरान मंदिर प्रांगण में सुबह 5 बजे से 7 तक और शाम 5 बजे से 7 बजे तक शहनाई वादन कर मां दुर्गा को प्रसन्न करने में लगे रहते हैं। आसपास के लोग दुर्गा पूजा के समय इन्हीं के शहनाई वादन से जागते हैं।
शहनाई वादक भी शहनाई के द्वारा पूरिया, यमन, भैरव और दुर्गा राग का वादन कर मां को प्रसन्न करने में लगे हुए हैं। उस्ताद इलील्ला खान के छोटे भाई नजाकत हुसैन जिनके देखरेख में शहनाई वादन का कार्यक्रम भागलपुर में चल रहा है। उन्होंने बताया कि उनके बड़े भाई इलीलला खान की 2017 में मृत्यु हो जाने के बाद अपने बहनोई साजिद हुसैन, बड़े भाई जमीर हुसैन और भतीजा आजम हुसैन के साथ लगातार दुर्गा पूजा में शहनाई वादन कर मां दुर्गा का पूजा अर्चना कर रहे हैं। मां के प्रति उनकी भी आस्था है और लगातार यह सिलसिला चल रहा है। आगे भी यह जारी रहेगा।