चीन की टेलीकॉम दिग्गज कंपनी हुवावे को कनाडा सरकार से तगड़ा झटका लगा है। कनाडाई सरकार ने हुवावे 5G नेटवर्क पर बैन लगाने का ऐलान किया है। इस बैन में चीन की ZTE कंपनी भी शामिल है।
आपको बता दें कि कनाडा ने बैन लगाने के पीछे नेशनल सिक्योरिटी का हवाला दिया है। इससे पहले अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड भी हुवावे पर बैन लगा चुके हैं।
कनाडा के साइंस एंड इनोवेशन मिनिस्टर ऑफ फ्रांस्वा-फिलिप शैम्पेन ने कहा कि हमने देश के टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर को लंबे समय तक सुरक्षित रखने के लिए यह फैसला लिया गया है। इसके तहत देश के टेलिकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर में हुवावे और ZTE के प्रोडक्ट्स और सर्विसेस को शामिल करने पर रोक लगाना शामिल है।