नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस यूयू ललित ने आज (मंगलवार) अपने उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के नाम की केंद्र से औपचारिक सिफारिश कर दी। चीफ जस्टिस ललित ने सुबह सवा दस बजे सभी जजों की उपस्थिति में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को उन्हें अगला चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश वाला पत्र भी सौंप दिया।
चीफ जस्टिस ललित 8 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। 7 अक्टूबर को केंद्र ने चीफ जस्टिस यूयू ललित से अगले चीफ जस्टिस के नाम की सिफारिश मांगी थी। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ दूसरे वरिष्ठतम जज हैं। उनके नाम की सिफारिश अगले चीफ जस्टिस के रूप में की जाएगी। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ 9 नवंबर को चीफ जस्टिस के रूप में शपथ लेंगे।
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से इकोनॉमिक्स से बीए ऑनर्स करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से एलएलबी की पढ़ाई की और हार्वर्ड लॉ स्कूल से एलएलएम किया है। वे विदेश की कई यूनिवर्सिटी और लॉ कॉलेजों में व्याख्यान दे चुके हैं। वे अमेरिका की ओकलाहामा यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ और मुंबई यूनिवर्सिटी में कंपरेटिव कांस्टीट्यूशनल लॉ में विजिटिंग प्रोफेसर रह चुके हैं।
उन्होंने वकालत की शुरुआत बॉम्बे हाई कोर्ट से की। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में भी प्रैक्टिस की । उन्हें जून 1998 में बॉम्बे हाई कोर्ट में सीनियर एडवोकेट का दर्जा दिया गया। वे 1998 से लेकर मार्च 2000 तक एएसजी रहे। उन्हें 29 मार्च 2000 को बॉम्बे हाई कोर्ट का जज नियुक्त किया गया। 31 अक्टूबर 2013 को उन्हें इलाहाबाद हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस और 13 मई 2016 को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया।