City Headlines

Home » सराफा की शटर तोड़ नौ मिनट में की 40 लाख की चोरी, CCTV में कैद हुआ मामला

सराफा की शटर तोड़ नौ मिनट में की 40 लाख की चोरी, CCTV में कैद हुआ मामला

by City Headline

चित्रकूट

नगर में गुरुवार की रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। सराफा की शटर को तोड़ कर तिजोरी उठाकर ले गए। उसमें करीब 40 लाख कीमत के सोने व चांदी आभूषण थे। स्कार्पियो से चोरी की घटना अंजाम देने वाले चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है। वैसे जहां पर चोरी हुई है उसके पचास मीटर पर पुलिस की पिकेट लगी थी।

सदर कोतवाली में पुरानी बाजार स्थित सुनील सुहाने की सराफा में हुई चोरी की खबर पुलिस को हुई तो खलबली मच गई। पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पांडेय और कोतवाल राजीव कुमार सिंह डॉग स्क्वायड टीम के साथ पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाली। सुनील ने बताया कि गुरुवार की रात को रोज की तरह दुकान बंद करके घर गए थे।

शुक्रवार की सुबह लोगों ने सूचना दी कि दुकान के शटर नीचे का हिस्सा टूटा है और सामान बिखरा पड़ा है। वह भाग कर दुकान पहुंचे तो हालात देख होश उड़ गए। दुकान की तिजोरी ही गायब मिली। तिजोरी में 40 लाख के जेवरात होने तिजोरी में हैं। पुलिस ने आसपास की दुकानों में लगी सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो पता चला कि चार चोर स्कार्पियो से आए थे। सुबह करीब 4.10 मिनट पर चोर आए और 4.19 बजे घटना को अंजाम देकर निकल गए।

आपको बता दें कि चोरों ने नौ मिनट में शटर तोड़ने के साथ स्कार्पियो को तिजोरी रखने का काम किया और फरार हो गए। तिजोरी में करीब 25 किलो चांदी और 250 ग्राम सोना के आभूषण रखे हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जल्द की चोरी का खुलासा किया जाएगा। जिस स्कार्पियो के घटना को अंजाम दिया गया है उसमें नंबर प्लेट नहीं थी।

Leave a Comment

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.