City Headlines

Home » श्रावस्ती पुलिस ने नकली शिक्षक को दबोचा, कूटरचित दस्तावेज के सहारे पाई नौकरी

श्रावस्ती पुलिस ने नकली शिक्षक को दबोचा, कूटरचित दस्तावेज के सहारे पाई नौकरी

by City Headline

श्रावस्ती

सहायक शिक्षक के पद पर भर्ती के लिए कूटरचित अभिलेखों का प्रयोग कर गलत तरीके से शिक्षक की नौकरी पाने वाले आरोपित को पुलिस ने दबोच लिया है। छह मई को हरिहरपुररानी ब्लाक के बीईओ ने मल्हीपुर थाने में इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था।

एसपी ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह, उपनिरीक्षक सुरेश कुमार साहनी ने फर्जी व कूटरचित दस्तावेज के सहारे नौकरी करने वाले बस्ती जिले के कप्तानगंज क्षेत्र के इटहिया खैरीकाला निवासी इंद्रजीत कुमार त्रिपाठी उर्फ बाबू को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी ने बताया कि छह मई को खंड शिक्षा अधिकारी हरिहरपुररानी ने मल्हीपुर थाने में जमुनहा के प्राथमिक विद्यालय सोरहिया में बस्ती के इटहिया खैरीकाला निवासी कृष्ण कुमार के विरुद्ध फर्जी व कूटरचित अभिलेखों के आधार पर सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्ति प्राप्ति करने का अभियोग पंजीकृत करवाया था। विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि कृष्ण कुमार के नाम पर इंद्रजीत कुमार त्रिपाठी सहायक अध्यापक के पद पर फर्जी व कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर नौकरी कर रहा था।

Leave a Comment

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.