City Headlines

Home » बदमाशों के हौसले हुए बुलंद, कस्तूरबा स्कूल परिसर में घुसकर की चौकीदार की पिटाई

बदमाशों के हौसले हुए बुलंद, कस्तूरबा स्कूल परिसर में घुसकर की चौकीदार की पिटाई

by City Headline

सीतापुर

छह युवकों ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कमलापुर में गेट के अंदर घुसकर चौकीदार को लाठी-डंडों से पीटा। मौजूद पीआरडी जवान और शिक्षकों के शोर मचाने पर युवक भाग निकले। घटना रविवार दोपहर तीन बजे की है। लहूलुहान हालत में चौकीदार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चौकीदार ने गांव की युवकों पर पीटने का आरोप लगाया है। मिश्रिख के बलियापुर में रहने वाला अश्वनी कुमार पांडेय कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कमलापुर में चौकीदार पद पर कार्यरत है। रविवार की दोपहर तीन बजे वह स्कूल गेट के अंदर बैठा था। पास में पीआरडी का जवान भी था।

इसी समय छह युवक गेट में घुसते हैं और चौकीदार की पिटाई करने लगते हैं। पीआरडी जवान और स्कूल में मौजूद शिक्षकों के शोर मचाने पर हमलावर भाग निकलते हैं। जिला अस्पताल में घायल चौकीदार ने बताया कि गांव के अमन पाठक सहित छह लोगों ने उसकी पिटाई की है। हमलावरों से किसी तरह का विवाद नहीं है।

कस्तूरबा विद्यालय की वार्डेन ने बताया कि चौकीदार गेट पर था। हम लोग ऊपर हास्टल में थे। चौकीदार की पिटाई का पता चला तो हम लोग नीचे आए। चौकीदार को अस्पताल में भर्ती कराया है। स्कूल में सीसी कैमरा भी है। जल्दबाजी में उसे देखा नहीं गया है।

वहीं इस पूरे मामले पर डीसी बालिका शिक्षा शैलेष गुप्ता ने बताया कि कमलापुर कस्तूरबा स्कूल के चौकीदार को पीटा गया है। वार्डेन से जानकारी ले रहे हैं। पता चला है कि चौकीदार एक दिन की छुट्टी पर गया था। वापस कब आया यह भी पता करा रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर कमलापुर के थानाध्यक्ष ने बताया कि वह उस समय मीटिंग में थे। मामले कि जानकारी मिलने पर एसएसआई को जांच के लिए भेजा है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।

Leave a Comment

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.