City Headlines

Home » पुलिस को मिली सफलता, 12 लाख की ठगी करने वाले 2 युवक गिरफ्तार

पुलिस को मिली सफलता, 12 लाख की ठगी करने वाले 2 युवक गिरफ्तार

by City Headline
dowry death

बेतिया

हिमाचल प्रदेश की पुलिस ने 12 लाख की ठगी में दो आरोपितों को जिले की पुलिस की सहायता से गिरफ्तार किया है। कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें साथ ले जाएगी। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी निवासी संजय कुमार सेना से सेवानिवृत्त हैं। मई 2021 में पाकिस्तानी नंबर से इनके पास फोन आया। लाटरी निकलने का झांसा देकर पैसा भेजने के लिए उनका खाता नंबर मांगा गया।

लालच में आकर उन्होंने खाता नंबर दे दिया। इसके बाद एक ओटीपी आया। जिसे फोन करने वाले को उन्होंने पूछने पर बता दिया। इसके बाद उनके खाते से 12 लाख रुपये की आनलाइन निकासी कर ली गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की तो पता चला कि उक्त रुपये पश्चिम चंपारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंसा टोला निवासी सैफ अली के बैंक खाते में ट्रांसफर हुए हैं।

सोलन पुलिस की पांच सदस्यीय टीम साइबर सेल इंचार्ज अमित ठाकुर के नेतृत्व में पश्चिम चंपारण आई। वह मुफस्सिल थाने की पुलिस के साथ सैफ के घर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर ठगी में शामिल महावत टोला निवासी मोहम्मद शाहिद को भी गिरफ्तार किया है।

Leave a Comment

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.