City Headlines

Home » ट्विटर को यूजर की गोपनीयता से छेड़छाड़ करना पड़ा भारी, लगा इतने करोड़ का जुर्माना

ट्विटर को यूजर की गोपनीयता से छेड़छाड़ करना पड़ा भारी, लगा इतने करोड़ का जुर्माना

by City Headline

अमेरिका में ट्विटर को यूजर की गोपनीयता से छेड़छाड़ करना भारी पड़ा है। उस पर 15 करोड़ डालर (1,163 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया गया है। न्याय विभाग व संघीय व्यापार आयोग (एफटीसी) ने बुधवार को ट्विटर के साथ समझौते की घोषणा की है। नियामक का आरोप है कि ट्विटर ने वर्ष 2011 के एफटीसी के एक आदेश का उल्लंघन किया, जिसमें गैर सार्वजनिक सामग्री की निजता बनाए रखने और उनकी सुरक्षा के आदेश दिए गए थे।

कंपनी ने अकाउंट की सुरक्षा के नाम पर मई 2013 से सितंबर 2019 के बीच यूजर के फोन नंबर व ई-मेल आदि का संग्रह किया। बाद में उन्हें विज्ञापन कंपनियों के साथ साझा कर लिया। नियामकों ने दावा किया कि प्लेटफार्म ने कंपनियों से जानकारी साझा करने के लिए यूरोपीय संघ व स्विट्जरलैैंड को अमेरिकी निजता समझौते का मनगढ़ंत हवाला दिया है। ट्विटर के इस कदम से हैकिंग की घटनाएं बढ़ीं।

मुख्य गोपनीयता अधिकारी डेमियम किरान ने एक ब्लाग पोस्ट के जरिये कहा, ‘हम यूजर के डाटा की सुरक्षा को बेहद गंभीरता से लेते हैं। संघीय व्यापार आयोग का हर कदम पर सहयोग करेंगे। इसके लिए हम जुर्माने की रकम देने को तैयार हैं।

ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने उसके निदेशक मंडल से भी इस्तीफा दे दिया। टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को हुई शेयरधारकों की सालाना बैठक में यह एलान किया गया। एलन मस्क ने ट्विटर के अधिग्रहण पर फिलहाल रोक लगा दी है। उन्होंने ट्विटर पर मौजूद फेक और स्पैम अकाउंट की संख्या बताने की शर्त रखी है। इसे लेकर डोर्सी पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था।

Leave a Comment

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.