City Headlines

Home » गर्मी के कारण रुका बांग्लादेश और श्रीलंका का टेस्ट मैच

गर्मी के कारण रुका बांग्लादेश और श्रीलंका का टेस्ट मैच

by City Headline

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच चितौग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले जा रहा पहला टेस्ट मैच दोनों टीमों के शानदार प्रदर्शन के बाद ड्रॉ पर समाप्त हो गया है। आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच ड्रॉ होने के बाद दोनों टीमों के खाते में 8-8 अंक जुड़ गये हैं।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 397 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 465 रन बनाये। वहीं श्रीलंका की टीम ने दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 260 रन ही बनाये थे कि पांचवा दिन समाप्त होने के चलते मैच ड्रॉ घोषित कर दिया गया।

गर्मी के कहर के चलते मैदान पर अंपायरिंग कर रहे रिचर्ड केटलब्रॉ बीमार पड़ गये और उन्हें मैच को बीच में रोककर मैदान से बाहर जाना पड़ा। यह घटना बांग्लादेश की पारी के 139वें ओवर के दौरान घटी, जहां पर रिचर्ड केटलब्रॉ ने गर्मी के चलते अपनी तबियत खराब होने की शिकायत की और उन्हें टीवी अंपायर जो विल्सन ने रिप्लेस किया।

Leave a Comment

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.