City Headlines

Home Uncategorized YouTube Video Download: मिनटों में कंप्यूटर या लैपटॉप पर डाउनलोड करें यू-ट्यूब का पसंदीदा वीडियो, ये है आसान तरीका!

YouTube Video Download: मिनटों में कंप्यूटर या लैपटॉप पर डाउनलोड करें यू-ट्यूब का पसंदीदा वीडियो, ये है आसान तरीका!

by

यू-ट्यूब दुनिया के सबसे बड़े वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म में से एक है. यूजर्स इन वीडियो को कंप्यूटर (Computer) पर वेब ब्राउज़र की मदद से या मोबाइल पर इसके एप्लीकेशन के जरिए से देख सकते हैं. यूट्यूब (YouTube) पर वीडियो को सिर्फ देखा जा सकता है, यह यूजर्स को वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा नहीं देता है. ऐसे में यूजर्स को अपना पसंदीदा वीडियो डाउनलोड नहीं कर पाने पर थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. हालांकि, यू-ट्यूब अपनी मोबाइल एप्लीकेशन पर वीडियो को सेव करने की सुविधा देता है, लेकिन सेव की हुई वीडियो गैलरी में स्टोर नहीं होती है. आइए हम आपको बताते हैं कि यू-ट्यूब वीडियो को कंप्यूटर पर कैसे डाउनलोड (Video Download) किया जा सकता है.

VLC मीडिया प्लेयर से करें डाउनलोड

यूजर्स वीएलसी मीडिया प्लेयर का इस्तेमाल करके आसानी से अपने कंप्यूटर पर यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं. वीएलसी एक फ्री मीडिया प्लेयर है. यहां यूजर्स अपने कंप्यूटर या मैक की ऑडियो या वीडियो को फ्री में चला सकते हैं. अधिकांश कंप्यूटर यूजर्स के पास वीएलसी मीडिया प्लेयर होता है. वीएलसी मीडिया प्लेयर के जरिए यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के लिए दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

सबसे पहले आप जिस वीडियो को यूट्यूब से डाउनलोड करना चाहते हैं उसका URL कॉपी कर लें.
अब वीएलसी मीडिया प्लेयर ओपन करें. अगर आप कंप्यूटर चला रहे हैं तो स्क्रीन के टॉप पर दिए गए “Media” ऑप्शन पर क्लिक करें और “Open Network Stream” पर आएं.
अगर आप मैक चला रहे हैं तो स्क्रीन के टॉप पर दिए गए “File” ऑप्शन पर क्लिक करें और “Open Network” पर जाएं.
यहां दिए गए मैन्यू में यूट्यूब वीडियो का URL पेस्ट करें और नीचे दिए गए “Play” या “Open” ऑप्शन पर क्लिक करें.
थोड़ी देर बाद वही वीडियो चलनी शुरू हो जाएगी जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं. आपको बता दें कि वीडियो जितनी बड़ी होगी उसे ओपन होने में उतना ही ज्यादा समय लगेगा.
अगर आप कंप्यूटर पर हैं तो टॉप पर दिए गए “Tools” ऑप्शन पर क्लिक करें और “Media Information” पर जाएं. वहीं अगर आप मैक का इस्तेमाल कर रहे हैं तो “Window” पर क्लिक करें और “Media Information” पर जाएं.
“Media Information” मैन्यू पर नीचे की तरफ “Location” बार होगा. “Location” बार में URL को सेलेक्ट करने के लिए इसपर डबल क्लिक करें और फिर कॉपी करें.
अपने वेब ब्राउजर पर वापस जाएं और कॉपी किए गए लिंक को URL बार में पेस्ट करके आगे बढ़ें.
इसके बाद एक पेज खुलकर आएगा जिसमें वीडियो चल रही होगी. यहां राइट साइड में तीन डॉट पर क्लिक करें और फिर “Download” ऑप्शन पर क्लिक करें.
यूट्यूब वीडियो आपके कंप्यूटर में डाउनलोड होनी शुरू हो जाएगी. डाउनलोड होने वाली वीडियो का फार्मेट .MP4 होगा. इस वीडियो फाइल को आप नया नाम भी दे सकते हैं और जहां चाहे मूव भी कर सकते हैं.

इन बातों का रखें ध्यान

यहां यह जान लेना बेहद जरूरी है कि अधिकांश वीडियो यूट्यूब पर कॉपीराइट हैं. इसका मतलब है कि इन वीडियो के बनाने वालों को भुगतान किए बिना यूट्यूब से उनकी वीडियो को डाउनलोड करना गैराकनूनी है. इसलिए वीडियो डाउनलोड करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि ऐसा करना कानूनी रूप से मान्य है. यह भी ध्यान रखें कि इन वीडियो को डाउनलोड करके पैसा कमाने की कोशिश ना करें. ऐसा करने से कॉपीराइट का उल्लंघन होता है.

Leave a Comment