City Headlines

Home » किसानों ने पुतले जलाकर प्रदर्शन किया

किसानों ने पुतले जलाकर प्रदर्शन किया

16 फरवरी को ग्रामीण भारत बंद करेंगे, बिलासपुर और रादौर के चौक पर लगाएंगे जाम

by City Headline
Yamunanagar, SKM, farmer, effigy, Gramin Bharat Bandh, Bilaspur, Radaur, Delhi Cooch, Punjab, Shambhu Border, Haryana Police, tear gas

यमुनानगर। दिल्ली कूच को लेकर पंजाब के किसानों को शंभू बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस द्वारा किसानों पर आंसू गैस के गोले दागने और रबर की गोलियां चलाने के विरोध में गुरुवार को जिला लघु सचिवालय के सामने अनाज मंडी गेट पर एसकेएम के आह्वान पर बड़ी संख्या में किसान एकत्रित हुए। किसानों ने प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का पुतला जलाया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

किसान नेताओं ने बताया कि पंजाब से किसान अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर से दिल्ली कूच करने के लिए निकले हुए हैं, लेकिन हरियाणा पुलिस की तरफ से उन्हें सभी बॉर्डर पर रोक दिया गया है। उन पर आंसू गैस के गोले भी छोड़े जा रहे हैं। उनको दिल्ली जाने नहीं दिया जा रहा। भाकियू टिकैत के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर का कहना है कि हम किसानों के साथ है और किसान अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से दिल्ली कूच करना चाहते हैं। लेकिन जिस तरह से किसानों के साथ व्यवहार किया जा रहा है वह बिल्कुल तानाशाही रवैया है। जिसका हम विरोध करते हैं।

उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में किसानों के साथ पूर्व में किए गए वादे किए गए थे वह भी पूरे नहीं लागू किए गए है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त 16 फरवरी को पूर्ण रूप से ग्रामीण भारत बंद का ऐलान किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त जो भी दिशा निर्देश उनकी केंद्रीय समिति की ओर से मिलेंगे उनके पालन किया जाएगा, यदि दिल्ली जाने के भी आदेश मिले तो यहां से किसान दिल्ली जाने पर किस तैयार है। उन्होंने कहा कि कल किसान बिलासपुर और रादौर के चौकों पर धरना प्रदर्शन कर जाम लगाएंगे। वहीं किसानों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पुतला जलाया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.