Xiaomi 12 Pro and Xiaomi Pad: शाओमी भारत में अपना एक कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. इस कार्यक्रम के दौरान कंपनी कंपनी अपने कई नए प्रोडक्ट से पर्दा उठाने जा रही है. इस इवेंट का नाम शाओमी नेक्स्ट 2022 है और इसे यूट्यूब पर लाइव देखा जा सकता है. इस इवेंट के दौरान कंपनी शाओमी 12 प्रो और शाओमी पैड 5 को लॉन्च कर सकती है. इस कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 12 बजे से शुरू होगी, लेकिन हम उससे पहले ही आपको इस इवेंट में लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट के फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
शाओमी 12 प्रो के संभावित फीचर्स
शाओमी पहले ही जानकारी दे चुका है कि वह 27 अप्रैल को भारत में शाओमी 12 प्रो को लॉन्च करेगी. इस स्मार्टफोन में कई अच्छे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन नजर आने वाले हैं, हालांकि अभी तक कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है, लीक्स रिपोर्ट में स्पेसिफिकेशन को लेकर कई दावे सामने आ चुके हैं. इस फोन में 6.73 इंच का क्यूएचडी प्लस एलटीपीओ 2.0 एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा. साथ ही इस डिस्प्ले में 120hz का रिफ्रेश रेट्स देखने को मिलेगा, जो गेमिंग और स्क्रॉलिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है.
शाओमी का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन स्नैपड्रेगन 8 जेन 1 चिपसेट के साथ दस्तक देगा. साथ ही इसमें 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. इसमें और भी वेरियंट दस्तक दे सकते हैं, लेकिन अभी तक कंपनी ने उसके बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. .
शाओमी 12 प्रो का संभावित कैमरा सेटअप
शाओमी 12 प्रो में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप नजर आएगा, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, जबकि सेकेंडरी कैमरा भी 50 मेगापिक्सल का होगा, जो अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस होगा. तीसरा लेंस 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस होगा. इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के काम आएगा.
शाओमी 12 प्रो की बैटरी और फास्ट चार्जिंग
शाओमी 12 प्रो में 4600 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जिसे चार्ज करने के लिए यूजर्स को 120w का फास्ट चार्जर भी मिलेगा, जो वायर से चार्जिंग होगी. जबकि वायरलेस चार्जिंग के लिए भी फास्ट चार्जिंग है, जो 50W का है. इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और एनएफसी का सपोर्ट मिलेगा.
शाओमी पैड 5 के संभावित फीचर्स
शाओमी पैड 5 को भी इस इवेंट के दौरान पेश किया जा सकता है. बीते साल कंपनी ने पेश किया था. भारत में लॉन्च होने वाले टैबलेट में भी इसी तरह के स्पेसिफिकेशन नजर आने वाले हैं. इसमें 11 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है. यह डिस्प्ले 120Hz का है. इस टैबलेट में स्नैपड्रेगन 680 चिपसेट देखने को मिलेगी. साथ ही इसमें 6 जीबी रैम भी नजर आएगी.