City Headlines

Home » महिला प्रीमियर लीग 2023 का आगाज मुंबई में आज से, पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच

महिला प्रीमियर लीग 2023 का आगाज मुंबई में आज से, पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच

23 दिन में 22 मैच होंगे , मैच की लाइव स्ट्रीमिंग स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर उपलब्ध होगी

by Rashmi Singh

नयी दिल्ली। मुंबई में आज से महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का आगाज होने जा रहा है। लीग का पहला मैच हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस और बेथ मूनी की गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा। लीग के पहले सीजन में पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस लीग के सभी मैच मुंबई में खेले जाएंगे।
विमेंस प्रीमियर लीग के मीडिया सेक्शन कि तरफ से जारी कार्यक्रम के अनुसार मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच होने वाला पहला मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई में खेला जाएगा।उद्घाटन मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। वहीं मैच का टॉस आधे घंटे पहले शाम 7:00 बजे होगा। विमेंस प्रीमियर लीग के सभी मैचों के प्रसारण का अधिकार वॉयकॉम 18 नेटवर्क के पास है। क्रिकेट प्रेमी स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के चैनलों पर सभी मैच देख सकते हैं। वहीं, मोबाइल फोन पर लोग इस टूर्नामेंट के सभी मैच जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं। जियो सिनेमा एप के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है।
टूर्नामेंट में 23 दिन के अंदर कुल 22 मुकाबले खेले जाने हैं। इनमें 20 लीग मुकाबले होंगे, जबकि एक एलिमिनेटर और एक फाइनल मैच खेला जाएगा। कुल पांच टीमें खिताब जीतने के लिए जोर लगाएंगी। सभी मुकाबले मुंबई के डीवाई पाटिल और ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाएंगे।
विमेंस प्रीमियर लीग 2023 के लिए दोनों टीमों की एकादश
मुंबई इंडियंस:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नताली साइवर, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, यास्तिका भाटिया, हीदर ग्राहम, इसाबेल वोंग, अमनजोत कौर, धारा गूजर, सायका इशाक, हेले मैथ्यूज, क्लो ट्रायॉन, हुमैरा खाजी, प्रियंका बाला, सोनम यादव, जिंतमणि कलिता, नीलम बिष्ट।
गुजरात जायंट्स:
बेथ मूनी (कप्तान), स्नेह राणा, एश्लेग गार्डनर, सोफिया डंकले, एनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, डिआंड्रा डॉटिन, सबिनेनी मेघना, जॉर्जिया वेयरहम, मानसी जोशी, दयालन हेमलता, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर, सुषमा वर्मा, हर्ले गाला, अश्विनी कुमारी, परुणिका सिसोदिया, शबमन शकील।

विमेंस प्रीमियर लीग में भाग लेने वाली अन्य तीन टीम हैं – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) , दिल्ली कैपिटल्स (DC) और यू पी वॉरियर्स (UPW)

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.