City Headlines

Home » ‘एनटीपीसी विश्व की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक कंपनी बनने की ओर अग्रसर‘

‘एनटीपीसी विश्व की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक कंपनी बनने की ओर अग्रसर‘

by City Headline
World, Electricity, NTPC, Project, Begusarai, India, Power Generating Company, National Thermal Power Corporation, Barauni Thermal Power Station

बेगूसराय। भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) लिमिटेड का 49 वां स्थापना दिवस समारोह मंगलवार को बरौनी थर्मल पावर स्टेशन में धूमधाम से मनाया गया। परियोजना प्रमुख राजीव खन्ना ने स्टेज-टू स्थित प्रशासनिक भवन परिसर में एनटीपीसी ध्वज फहराते हुए स्थापना दिवस की बधाई दी।

एनटीपीसी ध्वजारोहण के साथ ही कर्मियों ने एनटीपीसी गीत ”अंधकार की घोर निशा में ज्योति किरण बनकर हम छाये” गाया तथा अपने संस्थान के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए एनटीपीसी लिमिटेड को ”भारत की शक्ति” बनाने का संकल्प लिया। समारोह को संबोधित करते हुए राजीव खन्ना ने कहा कि एनटीपीसी की स्थापना सात नवम्बर 1975 को राष्ट्र को निर्बाध और सुनिश्चित बिजली उपलब्ध कराने के लिए हुई थी।

परियोजना प्रमुख राजीव खन्ना ने कहा कि आज एनटीपीसी विगत 49 वर्षों में अधिक सशक्त हुई है तथा यह विद्युत क्षेत्र में वैश्विक रूप से बिजली उत्पादन व्यवसाय की संपूर्ण मूल्य श्रृंखला में उपस्थिति के साथ खुद को प्रमुख विद्युत कंपनी के रूप में स्थापित किया है। एनटीपीसी समूह ने अपनी निर्बाध बिजली उत्पादन के साथ-साथ पर्यावरण हितैषी ऊर्जा के क्षेत्र में प्रगति की ओर भी अग्रसर है।

आज की तारीख में एनटीपीसी लिमिटेड की कुल संस्थापित क्षमता संयुक्त उपक्रम सहित 73 हजार 874 मेगावॉट है। इस क्षमता के साथ एनटीपीसी विश्व की सबसे बड़ी और सर्वोत्तम विद्युत उत्पादक कंपनी बनने की ओर अग्रसर है। एनटीपीसी ने वर्ष 2032 तक 130 गीगावॉट की स्थापित विद्युत क्षमता उत्पादन करने का लक्ष्य स्थापित किया है। इस दिशा की ओर हम लगातार बढ़ रहे हैं तथा निर्धारित समय में लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।

भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कंपनी एनटीपीसी ने 2023 की फोर्ब्स की ”द ग्लोबल 2000” सूची में 52 स्थान ऊपर चढ़कर 433वां स्थान हासिल किया है। 2022 की सूची में 485वें स्थान से उछलकर एनटीपीसी द्वारा केवल एक वर्ष में 52 स्थान ऊपर चढ़ना वैश्विक बाजार में एक मजबूत शक्ति के रूप में उसके उभार को दर्शाता है। यह कंपनी के निरंतर विस्तार, अच्छी वित्तीय स्थिति और उत्कृष्टता के प्रति निरंतर समर्पण का प्रमाण है।

”द ग्लोबल 2000” सूची चार प्रमुख फलकों- बिक्री, लाभ, संपत्ति एवं बाजार मूल्य के आधार पर दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों की पहचान करती है। भारतीय कंपनियों को ध्यान में रखते हुए एनटीपीसी ने 2023 की सूची में एक स्थान ऊपर चढ़कर सबसे बड़ी भारतीय कंपनियों में दसवां स्थान हासिल किया है। यह रैंकिंग भारत के कॉरपोरेट क्षेत्र में एक अग्रणी कंपनी के रूप में एनटीपीसी की स्थिति को और मजबूत करती है।

इस अवसर पर अपने-अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को पावर एक्सेल, वर्ष का कर्मचारी (इम्प्लाइ ऑफ द ईयर), वर्ष का विभागीय कर्मचारी डिपार्टमेंटल इम्प्लाइ ऑफ द ईयर तथा मानवीयता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन केक काटने के बाद गुब्बारा छोड़कर किया गया। मौके पर एनटीपीसी के कर्मचारी, सीआईएसएफ एवं एसोसिएट्स उपस्थित थे।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.