City Headlines

Home Crime पत्नी को ईंट से कूंचकर मारने के बाद पति ने थाने पहुंच किया आत्मसर्मपण

पत्नी को ईंट से कूंचकर मारने के बाद पति ने थाने पहुंच किया आत्मसर्मपण

by City Headline
Meerut, businessman, army officer, thug, Ganpati, idols, order, phone, online payment, victim, police, WhatsApp, sample, OTP, UP, UP Crime

सिलीगुड़ी। आशीघर चौकी अंतर्गत चयन पाड़ा इलाके में बुधवार सुबह पति ने पत्नी पर ईंट से हमला कर हत्या कर दिया है। वहीं, हत्या के बाद आरोपित पति अजीत दास थाने में जाकर आत्मसमर्पण भी कर दिया। मृत पत्नी का नाम अनीता दास है। वह दिहाड़ी मजदूर थी।

बताया जा रहा है कि डाबग्राम-2 नंबर ग्राम पंचायत के माझाबाड़ी के रहने वाले अजीत दास का आज सुबह किसी बात को लेकर पत्नी के साथ विवाद हो गया। जब अनीता दास काम करने आशीघर चौकी अंतर्गत चयन पाड़ा इलाके में पहुंची उसी समय पति भी वहां पहुंच गया। इसके बाद अचानक आरोपित पति अजीत ने अपना साईकिल बीच सड़क पर खड़ा कर के पत्नी पर ईंट से कई बार हमला कर दिया। जिससे उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आशीघर चौकी को इसकी सूचना दी।

सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल महिला को जिला अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। दूसरी तरफ घटनास्थल से फरार हुए आरोपित पति अजीत घटना के कुछ देर बाद ईंट को लेकर आशीघर चौकी में आत्मसमर्पण कर दिया। फ़िलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।