City Headlines

Home » लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज में किस किस उम्मीदवार की किस्मत दाव पर

लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज में किस किस उम्मीदवार की किस्मत दाव पर

by Rashmi Singh

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीट पर आज यानि की 26 अप्रैल को मतदान हो रहा है.इसके साथ ही चुनावी मैदान में उतरे 1202 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में बंद हो जाएगी।दूसरे चरण में असम की पांच, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की तीन, कर्नाटक की 14, केरल की सभी 20, मध्य प्रदेश की सात, महाराष्ट्र की आठ, मणिपुर की एक, राजस्थान की 13, त्रिपुरा की एक, उत्तर प्रदेश की आठ, पश्चिम बंगाल की तीन और जम्मू-कश्मीर की एक सीट के लिए वोट डाले जाएंगे। इसके साथ ही केरल और राजस्थान की सभी सीटों पर चुनाव होगा ,आइये आपको बताते है की दूसरे चरण में किस किस उम्मीदवार की किस्मत दाव पर लगी है

बढ़ते राजनीतिक तापमान के बीच केरल में परीक्षा शुरू
केरल के वायनाड से कांग्रेस नेता राहुल गांधी का मुकाबला भाजपा नेता सुरेंद्रन से होगा

असम में बीजेपी लगाएगी जीत की हैट्रिक या छिन जायेगा कांग्रेस का पुराना गढ
असम की जोरहाट सीट से कोंग्रेस ने गौरव गोगोई तो वही बीजेपी से तपन गोगोई है उमीदवार

जम्मू कश्मीर में बीजेपी-एनसी के बीच काटे की टक्कर
बीजेपी से जुगल किशोर शर्मा,(एनसी) से रमन भल्ला लड़ रहे है चुनाव

पश्चिम बंगाल में किसका पलड़ा होगा भारी
दार्जिलिंग में तृणमूल कांग्रेस से नौकरशाह गोपाल लामा, भाजपा से मौजूदा सांसद राजू बिस्ता और कांग्रेस ने मुनीष तमांग को मैदान में उतारा

यूपी में त्रिकोणया मुकाबला
मेरठ सीट से बीजेपी की तरफ से रामायण सीरियल के राम अरुण गोविल , समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन की तरफ से सुनीता वर्मा और बसपा से देवव्रत त्यागी है उम्मीदवार

राजस्थान में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर,
जोधपुर लोकसभा सीट से बीजेपी की ओर से गजेंद्र सिंह शेखावत और कांग्रेस की ओर करण सिंह उजियारड़ा के बीच कड़ी टक्कर

बिहार की सीटों पर देखने को मिलेगा दिलचस्‍प मुकाबला
भागलपुर लोकसभा सीट से JDU मौजूदा सांसद अजय मंडल तो वहीं कांग्रेस ने अजीत शर्मा को दिया मौका।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.