City Headlines

Home » विनेश फोगाट अयोग्य हुईं घोषित तो संजय सिंह बोले, ‘…तो ओलंपिक का बहिष्कार करें’

विनेश फोगाट अयोग्य हुईं घोषित तो संजय सिंह बोले, ‘…तो ओलंपिक का बहिष्कार करें’

by Mansi Rathi

विनेश फोगाट ओलिंपिक मुकाबले से बाहर हो गई हैं. उन्हें 50 किलो वजन से ज्यादा पाए जाने के कारण डिसक्वालीफाई कर दिया गया है. इससे वह न केवल फाइनल से बाहर हो गई, बल्कि मेडल से भी चूक गईं.
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की उम्मीदों को बुधवार को बड़ा झटका लगा है.विनेश फोगाट ओलिंपिक मुकाबले से बाहर हो गई हैं. उन्हें 50 किलो वजन से ज्यादा पाए जाने के कारण  डिसक्वालीफाई कर दिया गया है. इससे वह न केवल फाइनल से बाहर हो गई, बल्कि मेडल से भी चूक गईं. इस बारे में इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन से जानकारी सार्वजनिक कर दी है. इसको लेकर अब तमाम राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं.
पीएम मोदी ने कहा- आप चैंपियन हो

पीएम मोदी ने विनेश फोगाट के डिसक्वालिफाई होने पर एक्स पोस्ट में कहा, ‘विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। आज का झटका दुख देता है. काश शब्द उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाते जो मैं अनुभव कर रहा हूं। चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है। मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके साथ हैं.’

आप सांसद ने ओलंपिक बहिष्कार करने को कहा
आप सांसद संजय सिंह ने एक्स पर लिखा, ‘ये विनेश का नही देश का अपमान है. विनेश फोगाट पूरी दुनिया में इतिहास रचने जा रही थीं, उनको 100 ग्राम ओवरवेट दिखाकर अयोग्य घोषित करना घोर अन्याय है. पूरा देश विनेश के साथ खड़ा है, भारत सरकार तुरंत हस्तक्षेप करे, अगर बात ना मानी जाए तो ओलंपिक का बहिष्कार करे.’
बृजभूषण के बेटे करण भूषण ने कहा कि विरेश फोगाट के डिसक्वालीफिकेशन से देश का नुकसान हुआ है. इस बारे में अपील करेंगे.

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.