City Headlines

Home Jharkhand हेमंत की पत्नी कल्पना सोरेन शादी की सालगिरह पर हुईं भावुक, साझा किया इमोशनल मैसेज

हेमंत की पत्नी कल्पना सोरेन शादी की सालगिरह पर हुईं भावुक, साझा किया इमोशनल मैसेज

by City Headline
Wedding, Anniversary, Emotional, Kalpana Soren, Hemant Soren, Emotional Message, Soren, Ranchi, Former Chief Minister, Wedding Anniversary, X, Tweet, JMM

रांची। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन का 18 वीं शादी का सालगिरह बुधवार को है। हेमंत की पत्नी कल्पना ने एक्स के जरिए ट्वीट किया है कि झारखंड के अस्तित्व और अस्मिता की रक्षा के लिए हेमन्त सोरेन ने झुकना स्वीकार नहीं किया। उन्होंने षड्यंत्र से लड़ना और उसे हराने के लिए अपने आप को समर्पित करना बेहतर समझा।

बुधवार को हमारी शादी की 18वीं सालगिरह है, पर हेमन्त परिवार के बीच नहीं हैं। बच्चों के साथ नहीं हैं। विश्वास है वो इस षड्यंत्र को हरा विजेता बनकर हम सभी के साथ शीघ्र होंगे। मैं एक वीर योद्धा की जीवन साथी हूं। आज के दिन मैं भावुक नहीं होऊंगी। हेमन्त की तरह ही विषम परिस्थितियों में भी मुस्कुराते हुए उनके साहस और संघर्ष की शक्ति बनूंगी।