City Headlines

Home Uncategorized Weather Update: दिल्ली में भीषण गर्मी से जल्द मिलेगी राहत! IMD ने जारी किया येलो अलर्ट,धूल भरी आंधी चलने की संभावना

Weather Update: दिल्ली में भीषण गर्मी से जल्द मिलेगी राहत! IMD ने जारी किया येलो अलर्ट,धूल भरी आंधी चलने की संभावना

by

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल दिया है. बीते 4 दिनों से लू नहीं चल रही है और अधिकतम तापमान में गिरावट के चलते गर्मी से राहत मिली हुई है. वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में धूल भरी आंधी चलने या गरज के साथ छींटे पड़ने का आसार जताए है. इस दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी तेज आंधी चलने की भी संभावना है.इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से हल्की बारिश होने की भविष्यवाणी भी की गई है. बुधवार यानि कि आज न्यूनतम तापमान 29 डिग्री तो अधिकतम तापमान 38 सेल्सियस रहने की संभावना है.

मौसम विभाग ने इस संबंध में येलो अलर्ट जारी किया गया है.इस दौरान शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी हो सकती है.सफदरजंग वेधशाला के मुताबिक, अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के करीब हो सकता है. ऐसे में न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) से उत्तर-पश्चिम भारत पर असर पड़ रहा है. जिसके कारण अगले तीन दिन तक राजधानी में बादल छाए रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है.

IMD ने जताया अगले 6 दिनों में तापमान 4 से 5 डिग्री बढ़ने का अनुमान

IMD ने अगले 6 दिन में तापमान चार से पांच डिग्री बढ़ने का अनुमान जताया है. लेकिन इस दौरान लू नहीं चलेगी. गौरतलब है कि राजधानी में मंगलवार को अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.साथ ही दिल्ली में बीते 12 सालों में अप्रैल का सबसे ज्यादा तापमान बीते गुरुवार और शुक्रवार को 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली के स्पोर्ट्स कॉम्प्लैक्स मौसम केंद्र में शनिवार को अधिकतम तापमान 47.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

अगले हफ्ते भर लू चलने के नहीं है आसार

वहीं, स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावत का कहना है कि मौसम की यह करवट मजबूत पश्चिमी विक्षोभ और लंबी दूरी तक बनी हुई मानसून की अक्षीय रेखा के संयुक्त प्रभाव का ही नतीजा है. इस दौरान तपते पहाड़ों और मैदानों दोनों को ही राहत दी है. हालांकि, तेज हवा और बारिश का दौर अभी जारी रहेगा. अगले हफ्तेभर तक लू चलने के कोई संभावना नहीं हैं. फिलहाल गर्मी के तेवर भी थोड़ा नरम ही रहेंगे.

अब जल्द मिलेगी भीषण गर्मी से राहत

बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली से सटे इलाकों में आने वाले तीन से चार दिन में गरज या हल्की-फुल्की प्री-मॉनसून बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि अभी दिल्ली में बारिश के आसार कम नजर आ रहे है. वहीं, मौसम विभाग की वेबसाइट के मुताबिक,आने वाले दिनों में आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. जिससे लोगों को गर्मी में थोड़ी राहत मिलने की संभावना है.

Leave a Comment