लखनऊ। भारत निर्वाचन आयोग को मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम हटाए जाने वाले नोटिस का जवाब देने की समाजवादी पार्टी (सपा) ने तैयारी तेज कर दी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी नेताओं को इस संबंध में सूची से नाम कटने वाले मतदाताओं के शपथ पत्र भरवाने के निर्देश दिए हैं। 10 बिन्दुओं वाला शपथ पत्र ऐसे मतदाताओं से भरवाकर तीन नवम्बर तक प्रदेश कार्यालय में जमा करना है।
उत्तर प्रदेश में बीते विधानसभा चुनाव में मतदाता सूची से यादव-मुस्लिम मतदाताओं के नाम कटने के मामले में रार खत्म नहीं हो रही है। चुनाव आयोग के नोटिस के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) मतदाता सूची से गलत ढंग से काटे गए नाम और उसका सबूत तलाशने में लग गई है। इसके लिए किसी भी स्तर पर कमी न रह जाए, इसके लिए पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव एक-एक कदम फूंक-फूंक कर रख रहे हैं। उन्होंने चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब देने के लिए ऐसे मतदाताओं से शपथ भरवाने के निर्देश पार्टी नेताओं को दिए हैं। मंगलवार को इसके लिए उन्होंने 10 बिन्दुओं वाला शपथ पत्र का फार्मेट भी जारी किया है। यह दस्तावेज तीन नवम्बर 2022 तक हर हाल में प्रदेश कार्यालय में जमा कराने को कहा गया है।
पार्टी अध्यक्ष के निर्देश पर सभी हारे व जीते पार्टी के उम्मीदवार के साथ जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष एवं समस्त प्रमुख नेतागण अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र तथा प्रत्येक बूथ की मतदाता सूची में गलत ढंग से काटे गये नामों की सूची बनाने में जुट गए हैं। यह जानकारी सपा नेता पवन पांडेय ने दी है।