इस दुनिया में प्रकृति की खूबसूरती (Beauty of Nature) से बढ़कर और कोई भी खूबसूरती नहीं है. प्रकृति ने पूरी दुनिया को इतना खूबसूरत बनाया है कि इसकी जितनी तारीफ की जाए, कम ही है. इस धरती पर ऐसी कई जगहें हैं, जो किसी चमत्कार से कम नहीं लगती हैं. ऊंचे-ऊंचे पहाड़, झरने और हरियाली, ये सभी चीजें दुनिया को खूबसूरत बनाने में अहम रोल निभाती हैं. चाहे आप हिमालय को देख लें या फिर नियाग्रा फॉल्स, विक्टोरिया फॉल्स या फिर अमेजन रेन फॉरेस्ट (वर्षावन), जिसे दुनिया का सबसे बड़ा जंगल कहा जाता है. हालांकि इंसानों द्वारा बनाई गई चीजें भी कम खूबसूरत नहीं होतीं. दुनिया में ऐसी जगहें हैं, जहां इंसानों ने ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों पर घर बनाए हैं और प्रकृति की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं. ऐसा ही एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें प्रकृति के साथ-साथ इंसानों द्वारा बनाई गई खूबसूरती देख कर लोग मंत्रमुग्ध हो जाएंगे.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि ऊंचे पहाड़ पर कैसे इंसानों ने घर बनाए हैं. इसके अलावा घरों तक आने-जाने के लिए पूरी पहाड़ी पर सीढ़ियों का जाल बिछा हुआ है. यहां हैरान करने वाली बात ये है कि सभी घर पहाड़ी से लटके हुए हैं, ऐसे में यहां रहने में भी खतरा है. यहां का नजारा देख कर तो ऐसा कहा जाता है कि इन घरों में रहने वाले लोग जान हथेली पर लेकर ही रहते होंगे, क्योंकि जरा सी भी चूक और इंसानों सीधे पहाड़ी के नीचे और पहाड़ी से गिरने के बाद इंसान जिंदा बच जाए, ये तो चमत्कार ही हो सकता है, वरना जान जानी तो तय है. हालांकि कुछ भी हो, पर प्रकृति और इंसानी खूबसूरती का ये संगम अद्भुत है. वैसे यह वीडियो कहां का है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.
देखें वीडियो:
इस शानदार वीडियो (Amazing Video) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर naturebeautiful788 नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 24 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. वहीं, लोगों ने वीडियो देख कर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.