वाराणसी। रामनगरी अयोध्या में बने भव्य मंदिर में आगामी 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण देने रामभक्तों की टोलियां बारिश और ठंड के बावजूद घर-घर पहुंचा रही है।
सामाजिक संगठन प्रणाम वन्दे मातरम् समिति और भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को दशाश्वमेध घाट पर मांझियों का पांव पखारने के बाद उन्हें माला पहना कर समारोह का निमंत्रण आदर के साथ दिया। कार्यकर्ताओं ने मांझी समुदाय से अपील किया कि अपने मकान, नाव, घाट, दुकान व बाजार को सजाकर भजन कीर्तन कार्यक्रम करते 22 जनवरी का दिन यादगार बनाएं। अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन पर देखें। रात में अपने-अपने घरों पर दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाएं।
कार्यक्रम के संयोजक अनूप जायसवाल व सोमनाथ विश्वकर्मा ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के बालस्वरूप नूतन विग्रह को श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे नवीन मंदिर के भूतल के गर्भगृह में विराजित करके प्राण-प्रतिष्ठा की जायेगी। इस शुभ अवसर को देश में दीपावली की तरह मनाया जायेगा। कार्यक्रम में धीरेंद्र शर्मा, सिद्धनाथ गौड़ अलगू, आदित्य गोयनका, दीपक पांडेय,शम्भू मांझी,नंदू मांझी, बचानू मांझी, राकेश मांझी आदि ने भागीदारी की।