City Headlines

Home Crime वाराणसी : हेड कांस्टेबल निलंबित, अधिकार सेना अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने सवाल उठाये

वाराणसी : हेड कांस्टेबल निलंबित, अधिकार सेना अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने सवाल उठाये

by City Headline
UP, CM, Yogi, Yogi Government, Chief Minister Mass Marriage Scheme, Fraud, Officer, Suspended, Minister, Fake Beneficiary, FIR, Lucknow, Ballia

वाराणसी। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट काशी जोन के अपर पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) ऑफिस से संबंधित कथित वसूली मामले में सम्बन्धित पुलिसकर्मी को निलम्बित कर दिया गया है। प्रकरण में विस्तृत जांच राजपत्रित अधिकारी को संदर्भित की गई है।

गुरुवार को ये जानकारी शिकायतकर्ता अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने दी। अमिताभ ठाकुर ने बयान जारी कर कहा कि जब प्रथम दृष्टया इस मामले में उनकी शिकायत सही पाई गई है तो इस मामले में मात्र एक अधीनस्थ कर्मी का निलंबन पर्याप्त नहीं है, बल्कि इस बात की जांच होना नितांत आवश्यक है कि वह कर्मी किसके कहने पर और किसके लिए वसूली का काम कर रहा था।

उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि एसीपी स्तर के अधिकारी एडिशनल डीसीपी ऑफिस से जुड़ी शिकायत की जांच नहीं कर सकती है। इस मामले की जांच वरिष्ठ स्तर पर होनी चाहिए।