वडोदरा। वडोदरा में रविवार रात ट्रेन को बेपटरी करने की जो कोशिश की गई थी, उस मामले की जांच में आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की इंट्री हो चुकी है। एटीएस गुप्त रूप से इस मामले की जांच में जुट गई है। अज्ञात व्यक्ति ने वडोदरा के वरणामा और इटोला के बीच पटरी पर मेटल फेंसिंग पोल डालकर ट्रेन पलटने की कोशिश की थी। वडोदरा रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के गुजरने के लिए सिग्नल नहीं मिलने पर पूरा मामला सामने आया था। इसी ट्रैक पर थोड़ी देर में ओखा-शालीमार और अहमदाबाद-पुरी ट्रेन गुजरने वाली थी। हालांकि समय रहते बड़ी दुर्घटना टल गई थी।
वडोदरा स्टेशन के आसपास के क्षेत्रों में एटीएस ने गुप्त रूप से जांच शुरू कर दी है। वडोदरा ग्रामीण पुलिस की विभिन्न टीम इस मामले की पहले से जांच कर रही है। कई संदिग्ध लोगों से मामले में पूछताछ की जा चुकी है। जानकारी के अनुसार वंदे भारत ट्रेन और स्पीड अपग्रेडिंग काम के तहत वडोदरा-सूरत रेलवे ट्रैक पर जरूरी काम किया जा रहा है। इसकी वजह से बड़ी संख्या में मेटल फेंसिंग पोल जगह-जगह रखे गए हैं। इसी मेटल फेंसिंग पोल को किसी ने रेलवे ट्रैक पर रखा था। पोल की वजह से सिग्नल सिस्टम में अवरोध होने से सिग्नल नहीं मिलने पर रेलवे कर्मचारियों ने इसकी जांच की तो मामले का खुलासा हुआ।
इसके बाद वडोदरा ग्रामीण पुलिस थाने में इसकी शिकायत की गई थी। मामले की गंभीरता को देखकर वडोदरा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक रोहण आणंद ने इसकी जांच का आदेश दिया था। इसके बाद गुजरात रेलवे पुलिस बल, एसओजी, आरपीएफ, ग्रामीण एलसीबी समेत पुलिस की कई टीम बनाकर आरपीएफ के समन्वय के साथ जांच की जा रही है। अब मामले में एटीएस के जुड़ जाने से घटना में आंतकियों का हाथ होने के एंगल से भी जांच शुरू की गई है।