City Headlines

Home Uncategorized Uunchai Happy Moments : अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ऊंचाई’ की शूटिंग खत्म, अनुपम खेर ने शेयर किया वीडियो, भावुक हुए Big B…

Uunchai Happy Moments : अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ऊंचाई’ की शूटिंग खत्म, अनुपम खेर ने शेयर किया वीडियो, भावुक हुए Big B…

by

बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) में कुछ ही फिल्में हैं, जिनमें कई दिग्गज कलाकार एक ही फ्रेम में नजर आते हैं. ऐसी ही एक फिल्म बन रही है, जिसमें एक साथ 6 से 7 अभिनेता और अभिनेत्रियों ने काम किया है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अनुपम खेर , नीना गुप्ता , बोमन ईरानी, परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra), और सारिका जैसे बड़ी हस्तियां एक फ्रेम में पहली बार नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग यूपी के लखनऊ और नेपाल समेत कई जगहों पर की गई है. अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी और अनुपम खेर kr फिल्म ‘ऊंचाई’ की शूटिंग लगभग खत्म हो गई है.

बीते दिन मंगलवार को, अमुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में अभिनेता ने अपनी टीम को भावभीनी विदाई देने को साथ-साथ एक बधाई नोट लिखा. उन्होंने लिखा कि “यह एक रैप है. #ऊंचाई की शूटिंग के दौरान आपके प्यार, गर्मजोशी, प्रतिभा और करुणा के लिए धन्यवाद.

इसके आगे सूरज बड़जात्या का नाम लेते हुए अभिनेता बोले कि जब हम सबने सूरज जी का सिग्नेचर स्टेप वाला शॉट दिया था तब ये हमारा एक कदम था. #ऊंचाई की शूटिंग के दौरान ये हम सबकी ओर से सूरज जी के लिए ट्रिब्यूट था. उन्होंने लिखा कि हम आपसे बेहद प्यार करते हैं.

अनुपम खेर ने शूटिंग पूरी होने के बाद शेयर किया वीडियो

इसके अलावा उन्होंने सेट के दौरान का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अभिनेता नीना गुप्ता और निर्देशक सूरज बड़जात्या समेत पूरी टीम को शूटिंग पूरी करने के बाद एंजॉय करते हुए देखा जा सकता है.

View this post on Instagram

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

इस मौके पर बिग बी भी काफी भावुक हो गए और अपने ब्लॉग पर सबका आभार व्यक्त किया.

View this post on Instagram

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

यहां देखिए अपने ब्लॉग में क्या लिखा अमिताभ बच्चन ने :

परिणीति चोपड़ा का इंस्टाग्राम पोस्ट

इससे पहले, परिणीति चोपड़ा ने सूरज बड़जात्या के साथ एक तस्वीर साझा की थी.

इस तस्वीर के द्वारा परी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म करने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, “सूरज बड़जात्या के साथ काम करने पर वो सम्मानित महसूस कर रही हैं.

इन जगहों पर हुई फिल्म की शूटिंग

आपको बता दें कि सूरज बड़जात्या की अपकमिंग फिल्म ऊंचाई में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी और डैनी डेंजोगपा मुख्य भूमिका में हैं. जबकि, परिणीति चोपड़ा फिल्म में टूरिस्ट गाइड का रोल प्ले कर रही हैं. इनके अलावा नीना गुप्ता और सारिका भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. इस फिल्म के कुछ शॉट्स हिमालय पर्वत श्रृंखला की सबसे ऊंची चोटियों पर 13 हजार फीट की ऊंचाई पर लिए गए हैं.

Leave a Comment