City Headlines

Home » उत्तरकाशीः गडकरी मौके पर पहुंचे, सुरंग से अब श्रमिकों को निकालने को रोबोट का सहारा

उत्तरकाशीः गडकरी मौके पर पहुंचे, सुरंग से अब श्रमिकों को निकालने को रोबोट का सहारा

by City Headline
Uttarkashi, Uttarakhand, Silkyara, Tunnel under construction, Workers, Robot, Agar Machine

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के जिले उत्तरकाशी की सिलक्यारा निर्माणाधीन टनल में फंसे श्रमिकों को अब बाहर निकालने के लिए रोबोट का सहारा लिया जाएगा। आपदा सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है। आज रेस्क्यू आपरेशन का आठवां दिन है। इस बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तराखंड पहुंच कर इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर हालात की समीक्षा की।

आपदा सचिव डॉ. सिन्हा ने बताया कि सुरंग में मशीनों के इस्तेमाल से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मलबा लगातार गिरने से रेस्क्यू में बाधा आ रही है। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन में अब रोबोट की मदद ली जाएगी। वहीं, ऑपरेशन सिलक्यारा के लिए वरिष्ठ आईएएस अधिकार डॉ. नीरज खेरवाल को नोडल अफसर बनाया है। अमेरिका की ऑगर ड्रिलिंग मशीन के रेस्क्यू के दौरान बंद होने से अब ऑपरेशन में जुटे विशेषज्ञ अन्य विकल्पों पर मंथन कर रहे हैं ।
श्रमिकों को बचाने की हर संभव कोशिश जारी 
रविवार को केंद्र सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पिछले 7-8 दिनों से हम निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। दूसरी तरफ गडकरी ने श्रमिकों के परिजनों से भी मुलाकात की। उन्होंने उन्हें हर तरह की मदद का भरोसा दिलाया तथा सभी से इसमें सहयोग की अपील की।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.