City Headlines

Home national उत्तराखंड: उत्तरकाशी में फिर डोली धरती, कोठीगाड रेंज हिमाचल बार्डर रहा केंद्र

उत्तराखंड: उत्तरकाशी में फिर डोली धरती, कोठीगाड रेंज हिमाचल बार्डर रहा केंद्र

by City Headline
Bhopal, MP, Madhya Pradesh, Singrauli, earthquake, tremors, house, earthquake intensity, Richter scale, center, ground, National Center for Seismology

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय में सोमवार सुबह 8ः35 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप तीव्रता 3 मापी गई। भूंकप का केंद्र जमीन से पांच किलोमीटर नीचे था। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। जिला प्रशासन तहसीलों मुख्यालयों से भूकंप के प्रभाव की सूचना जुटा रहा है।

आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया है कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3 मापी गई। भूकंप का केंद्र जनपद के तहसील मोरी के कोठीगाड रेंज हिमाचल बार्डर एरिया था। उन्होंने कहा कि जिले के समस्त तहसील, थाना, चौकियों से दूरभाष पर ली गई सूचनानुसार जनपद में किसी प्रकार की क्षति की नहीं हुई है। उल्लेखनीय है कि उत्तरकाशी जनपद में इस साल अब तक कई बार भूकंप के झटके महसूस हुए हैं।उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली और बागेश्वर जिलों भूकंप अक्सर आता रहता है।