पेपर लीक मामले (Paper Leak Case) में आरोपित उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) बलिया के तीनों पत्रकारों को कोर्ट से जमानत मिल गई है. वहीं तीनों पर लगी संगीन धाराएं भी हटा ली गई हैं. कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मंगलवार को तीनों के रिहा होने की उम्मीद है. यूपी बोर्ड परीक्षा में 30 मार्च को बलिया (Ballia) में इंटर अंग्रेजी का पर्चा आउट होने के बाद इसका खुलासा करने वाले पत्रकारों पर ही जिला प्रशासन ने कार्रवाई की थी. इस मामले में जिला प्रशासन ने पत्रकार अजीत ओझा, दिग्विजय सिंह और मनोज गुप्ता पर मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया था.
बलिया में पत्रकारों की गिरफ्तार लेकर लगातार विरोध देखने को मिल रहा था. बोर्ड पेपर लीक मामले में फर्जी तरीके से गिरफ्तार किए गए पत्रकारों की रिहाई को लेकर संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा की ओर से क्रमिक अनशन भी किया जा रहा था. इसी के साथ अलग-अलग हिस्सों में इसको लेकर पत्रकार औऱ सामाजिक संगठन भी लगातार मांग कर रहे थे. वहीं इन सब के बीच पत्रकारों ने यह भी ऐलान किया था कि अगर 30 अप्रैल तक पत्रकारों की रिहाई नहीं होती है तो जेल भरो आंदोलन का ऐलान किया जाएगा.
तीनों पत्रकारों को मिली जमानत
बता दें कि जांच के दौरान सुबूत न मिलने पर पुलिस को तीनों पत्रकारों पर लगाई गई संगीन धाराएं हटानी पड़ी. शुक्रवार को जिला कोर्ट में सुनवाई के बाद दिग्विजय सिंह और मनोज गुप्ता की जमानत अर्जी मंजूर हो गई थी, वहीं सोमवार को जिला कोर्ट ने पत्रकार अजीत ओझा को भी जमानत दे दी. उधर इस मामले में जेल भेजे गए तत्कालीन डीआईओएस बृजेश मिश्र और अन्य आरोपितों की जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए अगली तारीख 27 अप्रैल कोर्ट ने तय की है.
17 केंद्रों पर शुरू हुई सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड टर्म-2 की परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू हो गई हैं. जिले में 17 केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित हो रही है. 10वीं की परीक्षाएं 26 अप्रैल से 24 मई तक आयोजित होगी. वहीं 12वीं की परीक्षाएं 15 जून तक आयोजित की जाएंगी. सीबीएसई टर्म-2 परीक्षा बचे हुए 50 फीसद सिलेबस के लिए आयोजित की जा रही है. प्रश्न पत्र में केस-आधारित, स्थिति-आधारित, ओपन-एंडेड शार्ट आंसर और दीर्घ उत्तर प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे. परीक्षा की तैयारी में सभी विद्यालय जुटे हैं. कोरोना को लेकर सीबीएसई बोर्ड ने दो टर्म में परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया.
फस्ट टर्म की परीक्षा पिछले साल नवंबर में आयोजित हुई थी. उसका रिजल्ट भी विद्यालय स्तर पर घोषित कर दिया गया था. जिले में हाईस्कूल में लगभग 4000 और इंटरमीडिएट में 3500 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. फस्ट टर्म की परीक्षा 22 केंद्रों पर आयोजित हुई थी. टर्म-2 की परीक्षा में पांच केंद्र कम कर दिए गए हैं. परीक्षा की तैयारी में सभी विद्यार्थी जुटे हैं.