City Headlines

Home International दुर्घटनाग्रस्त अमेरिकी वायुसेना के विमान का मलबा जापानी गोताखोरों ने खोजा, तीनों शव बरामद

दुर्घटनाग्रस्त अमेरिकी वायुसेना के विमान का मलबा जापानी गोताखोरों ने खोजा, तीनों शव बरामद

by Suyash

टोक्यो। पिछले सप्ताह दुर्घटनाग्रस्त हुए अमेरिकी वायुसेना के ओस्प्रे विमान का मलबा और चालक दल के तीन सदस्यों का शव अमेरिकी और जापानी गोताखोरों ने खोज निकाला है। वायुसेना के अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। ज्ञात रहे कि पिछले सप्ताह अमेरिकी वायुसेना का 8 सदस्यीय चालकों वाला विमान जापान के दक्षिण-पश्चिमी भाग में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी वायुसेना का सीवी-22 ओस्प्रे विमान पिछले सप्ताह बुधवार को जापान के याकुशिमा द्वीप के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे के समय यह विमान प्रशिक्षण अभियान पर था और इसमें चालक दल के आठ अमेरिकी सदस्य मौजूद थे। एयरफोर्स स्पेशल ऑपरेशंस कमांड ने बताया कि आज चालक दल के पांच सदस्यों के शव दिखे जिनमें से दो को बरामद कर लिया गया है जिनकी पहचान नहीं हो सकी है। अब तक कुल तीन शव बरामद हुए हैं।
उन्होंने कहा कि अमेरिका और जापान के संयुक्त तलाश अभियान में मलबे से चालक दल के तीन अन्य सदस्यों के शव बरामद करने के लिए अभियान जारी है। कमांड ने कहा कि चालक दल के दो अन्य सदस्य अब भी लापता हैं जिनकी खोज के लिए तलाश अभियान जारी है।
इस संबंध में एक बयान में कहा गया कि प्रमुख लक्ष्य वायुसैनिकों के शवों को वापस घर लाने और उनके परिजनों की देखभाल करने का है। उन्होंने बताया कि हादसे में मरने वाले एक व्यक्ति की पहचान सार्जेंट जैकब गलिहर के तौर पर हुई है। उसका शव शनिवार को ही बरामद कर लिया गया था। वह मैसाचुसेट्स का रहने वाला था।
जापानी नौसेना के अधिकारियों ने संबंधित खबर की पुष्टि करने से इनकार किया और कहा कि वे अमेरिका की सहमति के बिना विवरण जारी नहीं कर सकते।