City Headlines

Home » यूपी में सीएम योगी के ‘Nameplate’ वाले फैसले पर हंगामा, NDA के किस दल का मिला साथ और किसने किया विरोध?

यूपी में सीएम योगी के ‘Nameplate’ वाले फैसले पर हंगामा, NDA के किस दल का मिला साथ और किसने किया विरोध?

कांवड़ यात्रा ‘नेमप्लेट’ पर फंसी BJP

by karishma ganguly

यूपी में योगी सरकार ने कांवड़ यात्रा वाले मार्ग पर दुकानदारों और ढाबा मालिकों को दुकान के आगे नेम प्लेट लगाने का आदेश दिया है जिसके बाद इसकी खूब आलोचना हो रही है। विपक्षी दलों ने जहां इस फैसले को समाज को बांटने वाला बताते हुए इसका विरोध किया है तो वहीं एनडीए के सहयोगी दलों में भी इसको लेकर अलग-अलग राय है।

Read Also-सड़क हादसे में घायल हुए मंत्री जितिन प्रसाद बाल-बाल बचे

एनडीए में शामिल जनता दल यूनाइटेड और लोक जनशक्ति पार्टी ने जहां इसका विरोध किया है तो वहीं सहयोगी पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने इसका समर्थन किया है और कहा है कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है।

हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने शनिवार को कहा कि उन्हें उत्तर प्रदेश में ‘कांवड़ यात्रा’ मार्ग पर फल विक्रेताओं को उनके स्टॉलों पर अपना नाम लिखने के लिए कहे जाने में कुछ भी गलत नहीं दिखता है। केंद्रीय मंत्री मांझी ने कहा, “वास्तव में, नेम प्लेट से खरीदारों के लिए पसंदीदा स्टॉल देखना आसान हो जाता है। इस मामले को धर्म के चश्मे से देखना गलत है. बता दें कि इस मुद्दे पर मांझी का रुख बिहार के एक अन्य दलों से अलग है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.