लखनऊ। छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर हजरतगंज थाना में दर्ज मामले की जांच नए सिरे विशेष जांच दल (एसआईटी) शुरू करेगी। इसके लिए उन्होंने थाना में दर्ज मामले की रिपोर्ट तलब की है। हालांकि अभी तक कार्रवाई को लेकर आधिकारिक बयान नहीं आया है।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाल ही में छात्रवृत्ति मामले में सौ करोड़ से अधिक के छात्रवृत्ति घोटाले का पर्दाफाश किया था। उनकी रिपोर्ट पर हजरतगंज थाना में 18 नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। मुकदमे में 10 संस्थानों एवं फिनो बैंक के अधिकारियाें व कर्मचारियों को आरोपी बनाए गए। आरोपित लखनऊ, हरदोई, फर्रुखाबाद, बाराबंकी, गाजीपुर व बदायूं के हैं।
संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था उपेंद्र अग्रवाल ने इस मामले को गंभीरता से लेते विवेचना के लिए रविवार को तीन सदस्यीय विशेष जांच दल गठित किया। इस दल में क्राइम ब्रांच के तीन इंस्पेक्टर शामिल हैं। जेसीपी स्वयं इस केस की निगरानी करेंगे। ईडी ने भी जांच तेज करते हुए धोखाधड़ी में शामिल लोगों की कुंडली खंगालना शुरू कर दिया है।
यूपी के 10 शिक्षण संस्थानों में फर्जी दस्तावेजों के सहारे सौ करोड़ रुपये से अधिक की छात्रवृत्ति मामले में ईडी ने 17 फरवरी को छह शहरों में छापेमारी की थी। जांच में पाया कि बच्चों से बुजुर्ग और संस्थान के कर्मचारियों के नाम पर खाते खोलकर छात्रवृत्ति हड़पी गई थी। इसके लिए दो मेल आईडी से तीन हजार खाते खोले गए है। जांच टीम अब उन खाताधारकों से भी सम्पर्क करेगी।