City Headlines

Home Railway UP Railway Station Name Change: फुरसतगंज अब तपेश्वर धाम… यूपी में बदले गए 8 स्टेशन के नाम

UP Railway Station Name Change: फुरसतगंज अब तपेश्वर धाम… यूपी में बदले गए 8 स्टेशन के नाम

यूपी में बदले गए 8 स्टेशनों के नाम

by Suyash

नॉर्दर्न रेलवे ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ डिवीजन के आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए हैं, जिसमें जायस स्टेशन, अकबरगंज स्टेशन, फुरसतगंज रेलवे स्टेशन, वारिसगंज हॉल्ट स्टेशन, निहालगढ़ स्टेशन, बनी रेलवे स्टेशन, मिसरौली स्टेशन और कासिमपुर हॉल्ट स्टेशन के नाम शामिल हैं. इन सभी रेलवे स्टेशनों को अब धार्मिक स्थलों, महापुरुषों और आध्यात्मिक गुरुओं के नाम से जाने जाएगा. आइए अब जानते है इन स्टेशनों के नए नाम…

नॉर्दर्न रेलवे के सर्कुलर में डिप्टी कमर्शियल मैनेजर हरी ओम ने बताया, कासिमपुर हाल्ट स्टेशन का नाम जायस सिटी होगा. जायस रेलवे स्टेशन का नाम गुरु गोरखनाथ धाम के नाम पर होगा. मिश्रौली स्टेशन का नाम मां कालिकन धाम के नाम से जाना जाएगा. इसके अलावा बनी रेलवे स्टेशन का नाम स्वामी परमहंस स्टेशन रखा गया है. इधर निहालगढ़ स्टेशन का नाम अब महाराजा बिजली पासी के नाम पर रखा गया है. अकबरगंज स्टेशन अब से मां अहोरवा भवानी धाम के नाम से जाना जाएगा तो वारिसगंज हाल्ट स्टेशन का नाम अमर शहीद भाले सुल्तान होगा. वहीं, फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर तपेश्वर धाम किया गया है.

Also Read-सुप्रीम कोर्ट की मनी लॉन्ड्रिंग केस पर अहम टिप्पणी-‘जमानत नियम और जेल अपवाद’