City Headlines

Home Lucknow योगी सरकार में यूपी पीडब्ल्यूडी में मिली 181 असिस्टेंट इंजीनियर्स को तैनाती

योगी सरकार में यूपी पीडब्ल्यूडी में मिली 181 असिस्टेंट इंजीनियर्स को तैनाती

by City Headline
Lucknow, UP, Uttar Pradesh, CM, Yogi, Chief Minister, Yogi Adityanath, Guru Gorakhnath Health Service Yatra, inauguration, virtual medium

लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग के विभागीय कार्यो में तेजी लाने के लिए अवर अभियंता से प्रोन्नति प्राप्त कर सहायक अभियंता बने 148 और 33 नवनियुक्त कुल 181 सहायक अभियंताओं (सिविल) को तैनाती दी गयी। विभागीय मंत्री जितिन प्रसाद, प्रमुख सचिव अजय चौहान की उपस्थिति में पारदर्शी व्यवस्था के तहत नवस्थान नियुक्ति‍ एवं तैनाती कार्यक्रम ने जोर पकड़ा।

लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ने तैनाती पाने वाले सहायक अभियंताओं को विभागीय कार्यो को निपुणता से करने और सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता न करने को आग्रह किया। जितिन प्रसाद ने कहा कि वर्तमान समय में अभियंता अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें, सड़कों को दुरुस्त करने के लिए क्वालिटी से कोई समझौता न करें। आने वाले समय में उत्तर प्रदेश को सबसे बेहतर सड़क बनाकर लोक निर्माण विभाग दे, ये जिम्मेदारी निभानी है।

कार्यक्रम के बाद मंत्री जितिन प्रसाद ने मीडिया के प्रश्नों के उत्तर में कहा कि प्रदेश की सड़कें गुणवत्ता से युक्त बनेंगी। सड़कों की गुणवत्ता बढ़ाने में जुटे हैं। रिंग रोड, फ्लाईओवर, एक्सप्रेस-वे अब टिकाऊ और दुर्घटनामुक्त बन रहे हैं। एक समय के बाद प्रदेश में कोई सड़क खराब नहीं रह जायेगी। सभी सड़कों को मरम्मत कराने का प्रयास चल रहा है।

लोक निर्माण विभाग के विश्वेश्रैया सभागार में आयोजित तैनाती कार्यक्रम में खण्डों के अनुसार तैनाती देने का सिलसिला सुबह 11 बजे से शुरू हुआ जो अपराह्न दो बजे तक चलता रहा। इस दौरान पूरे समय तक विभागाध्यक्ष अरविन्द कुमार जैन कार्यक्रम में मौजूद रहे।