City Headlines

Home Crime यूपी के लखनऊ-नोयडा सहित तीन महानगरों में आयकर के छापे

यूपी के लखनऊ-नोयडा सहित तीन महानगरों में आयकर के छापे

लखनऊ में बिल्डर अमरावती ग्रुप और एक्सेला के ठिकानों पर खंगाले जा रहे हैं दस्तावेज

by City Headline
UP, Noida, Income Tax, Raid, Builder, Amravati Group, Excella, Documents, Auto Movers, Talwar Brothers

लखनऊ। आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को शहर के बड़े बिल्डर अमरावती ग्रुप और एक्सेला के ठिकानों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई लखनऊ के अलावा दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और नोएडा में चल रही हैं।

जानकारी के मुताबिक, गोमती नगर में रहने वाले बिल्डर पांडेय ब्रदर्स के घर को आयकर विभाग ने घेर रखा है। टीमें दोनों बंगलों पर मौजूद हैं और दस्तावेजों को खंगाल रही हैं। इस दौरान किसी को भी बाहर से अंदर और अंदर से बाहर जाने की अनुमति नहीं है।

आवास के अलावा ऑफिस और अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की कार्रवाई चल रही है। इसके साथ ही आयकर ने ऑटो मूवर्स वाले तलवार ब्रदर्स के ठिकानों पर भी छापेमारी की है। तलवार परिवार के पास लखनऊ में कई बड़े शोरूम हैं। इनके पास महिंद्रा ऑटो की फ्रेंचाइजी भी है। खबर लिखे जाने तक आयकर की टीमें जांच कर रही हैं।