City Headlines

Home Baghpat Breaking : जयंत चौधरी ने एनडीए में शामिल होने का किया ऐलान 

Breaking : जयंत चौधरी ने एनडीए में शामिल होने का किया ऐलान 

by City Headline
UP, Lucknow, New Delhi, Rashtriya Lok Dal, Jayant Chaudhary, National Democratic Alliance, NDA, PM, Narendra Modi, Chaudhary Charan Singh

लखनऊ/नई दिल्‍ली। राष्‍ट्रीय लोकदल के अध्‍यक्ष जयंत चौधरी ने सोमवार शाम को राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का हिस्‍सा बनने का ऐलान किया। उन्‍होंने कहा कि इस बारे में कुछ समय पहले ही फैसला लिया गया था। हमारे सभी विधायक साथ हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्‍न दिये जाने की घोषणा के बाद ही रालोद के एनडीए का हिस्‍सा बनने की बात तय मानी जा रही थी। जयंत चौधरी ने इस बारे में ऐलान कर राजनीतिक कयासबाजियों पर पूर्ण विराम लगा दिया।

यूपी के पिछले विधानसभा चुनाव में रालोद अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में थी। अखिलेश ने जयंत को राज्‍यसभा में भी भेजा। सपा और रालोद के साथ गठबंधन में विधानसभा चुनाव लड़ने वाली ओमप्रकाश राजभर की पार्टी पहले ही भाजपा के साथ आ गई है। अब रालोद के भी सपा का साथ छोड़ देने से इंडिया गठबंधन को यूपी में जबरदस्‍त झटका लगा है।