City Headlines

Home » राज्य में शिक्षा का स्तर सुधारने के हुए व्यापक प्रयास : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

राज्य में शिक्षा का स्तर सुधारने के हुए व्यापक प्रयास : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

by City Headline
UP, Lucknow, CM, Chief Minister, Yogi, Yogi Adityanath, Legislative Council, Question Hour, State, Education, Equality, Comprehensive

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को विधानपरिषद में प्रश्नकाल के दौरान बताया कि राज्य में शिक्षा में समानता लाने के व्यापक प्रयास हुए हैं, जो सामाजिक असमानता को दूर करने में सहायक होगा।

निर्दलीय सदस्य डॉ. आकाश अग्रवाल के प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले सात साल में राज्य में शिक्षा के स्तर को सुधारने का प्रयास सर्वविदित है। बेसिक शिक्षा परिषद के 1,32,000 विद्यालयों में कायाकल्प अभियान के अंतर्गत इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुधारने का प्रयास हुआ है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 40 लाख से अधिक नये बच्चों ने प्रवेश लिया है। सभी बच्चों को बैग, बुक, जूता-मोजा, स्वेटर प्रदान किया जा रहा है। यही नहीं फेज वाइज एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम को यूपी बोर्ड में भी लागू करने का प्रयास हो रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि अप्रैल और जुलाई में स्कूल चलो अभियान चलाया जाता है। प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में 40 लाख नये बच्चों की वृद्धि ये दिखाती है कि सरकार के द्वारा किये गये प्रयासों का परिणाम सामने आ रहा है और आरटीई का उद्देश्य पूरा हो रहा है। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार प्रत्येक छात्र के अभिभावक के बैंक खाते में बैग, बुक, जूता-मोजा, स्वेटर के लिए 1200 रुपये भेजती है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.