लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे में गुरुवार को 22 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इसमें कई जनपदों में कप्तान बदले गए हैं। वहीं कई जिलों में तैनात कप्तानों को प्रतीक्षारत कर दिया गया है।
पुलिस विभाग में 22 आईपीएस अधिकारियों का तबादला करते हुए जिलों में नये कप्तान तैनात किए गए हैं। कई अहम विभागों में उलटफेर किया गया है। तबादला सूची में लखीमपुर में तैनात एसपी संजीव सुमन को मुजफ्फरनगर का एसएसपी बनाया गया है। जबकि संजय कुमार को इटावा एसएसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्राची सिंह श्रावस्ती, गणेश प्रसाद साहा लखीमपुर, बीबीजीटीएस मूर्ति कानपुर देहात, सौरभ दीक्षित कासगंज, विनोद कुमार मैनपुरी, इराज राजा एसपी जालौन, अभिषेक वर्मा हापुड़, सत्यजीत गुप्ता संतकबीर नगर व केशव कुमार बलरामपुर का एसपी बनाया गया है। वहीं दीपक भूकर डीसीपी प्रयागराज कमिश्नरेट, सोनम कुमार डीसीपी आगरा कमिश्नरेट व रवि कुमार डीसीपी गाजियाबाद में तैनाती मिली है।
तबादले की कड़ी में आईपीएस राजेश सक्सेना को सेनानायक 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली, हेमंत कुटियाल एसपी विशेष सुरक्षा लखनऊ, अरविंद मौर्या एसपी यातायात निदेशालय व अनिरुद्ध कुमार एसपी यूपी विशेष रेंज सुरक्षा बटालियन बनाया गया है। जबकि चार जिलों के कप्तानों को प्रतीक्षारत कर दिया गया है। इनमें एसएसपी मुजफ्फरनगर विनीत जायसवाल, एसएसपी इटावा जय प्रकाश सिंह, एसपी मैनपुरी कमलेश कुमार दीक्षित व एसपी कानपुर देहात सुनीति को प्रतीक्षारत कर दिया गया है। इन सभी को पुलिस मुख्यालय से सम्बद्ध किया गया है।