City Headlines

Home Accident आकाशीय बिजली गिरने से यूपी में 10 लोगों की मौत, कई झुलसे

आकाशीय बिजली गिरने से यूपी में 10 लोगों की मौत, कई झुलसे

राज्य सरकार ने पीड़ित परिवार को राहत पहुंचाने को कहा

by City Headline
UP, Hamirpur, Fatehpur, lightning, death, scorched, hospital, treatment

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बुधवार को हुई बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आकर दस लोगों की मौत हो गई है। कई लोग झुलसे हैं। आकाशीय बिजली से मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा फतेहपुर में है। इसके बाद प्रयागराज और आसपास के जिलों को मिलाकर कुल तीन लोगों की मौत हुई है। हमीरपुर, सोनभद्र और मीरजापुर में एक-एक लोगों की मौत हुई है।

आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि पर राज्य सरकार के निर्देश पर राहत विभाग ने जिलों के जिलाधिकारियों को मौका मुआयना कर पीड़ित परिवार को राहत पहुंचाने को कहा है फतेहपुर जिले में बुधवार की शाम बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह गांव में दो किशोरियों, ललौली थाना क्षेत्र के मडफा गांव में एक युवक और मलवां थाना क्षेत्र के उमर गहना गांव में एक किशोर की मौत हो गई। इसके साथ ही पूरे जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चार लोग झुलस गए। सभी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

इसी तरह प्रयागराज जनपद में जसरा के तातारगंज व हंडिया के अरांव गांव में दो लोगों की मौत हुई। जबकि कौशांबी में पिपरी के बूंदा गांव में बकरी चरा रहे 12 साल के बालक की मौत हो गई। इसी तरह सोनभद्र, हमीरपुर और मीरजापुर में आकाशीय बिजली गिरने से एक-एक लोगों की मौत हो गई है।