City Headlines

Home » गंगा की मिट्टी से कपड़े पर हनुमान चालि‍सा और श्रीमद्भागवत गीता लिखने वाले इरशाद मिले CM योगी मिले 

गंगा की मिट्टी से कपड़े पर हनुमान चालि‍सा और श्रीमद्भागवत गीता लिखने वाले इरशाद मिले CM योगी मिले 

by City Headline
UP, CM, Yogi, Lucknow, Ganga, Ganga soil, cloth, Hanuman Chalisa, Shrimad Bhagwat Geeta, Kashi, Haji Irshad Ali Banarasi, Yogi Adityanath

लखनऊ। गंगा की मिट्टी से कपड़े पर हनुमान चालि‍सा और श्रीमद्भागवत गीता लिखने वाले वाराणसी के भेलूपुर निवासी हाजी इरशाद अली बनारसी ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इरशाद अली बनारसी ने मुख्यमंत्री से अपनी अगली कलाकृति की योजना को साझा किया। मुख्यमंत्री ने इरशाद अली को कलाकारी के लिए अपनी ओर से शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे इरशाद अली बनारसी ने अपने पुत्र मुदस्सिर अली को मिलाया। खुशमिजाज माहौल में मुख्यमंत्री ने मुदस्सिर अली से भी उनकी रुचि के बारे में कम शब्दों में वार्ता की। मुलाकात के दौरान वाराणसी से प्रदेश सरकार आने वाले आयुष राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु मौजूद रहे। डॉ. दयाशंकर मिश्र ने मुख्यमंत्री के सम्मुख वाराणसी से जुड़े विषयों को रखा और इरशाद अली व उनके पुत्र मुदस्सिर के कार्यों की कम अवधि में पूरी व्याख्या की।
राष्‍ट्रपति से मिलने की जाहिर कर चुके हैं इच्‍छा
सपा के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के श्रीरामचरित मानस पर टीका टिप्पणी के बीच वाराणसी के इरशाद अली बनारसी से श्वेत कपड़ा पर गंगा की तलहटी से मिट्टी लेकर हनुमान चालि‍सा लिख डाली। इरशाद अली बनारसी ने वाराणसी से धर्म स्थापना का संदेश देते हुए श्रीमद्भागवत गीता भी लिखी। जिसकी चर्चा जोरों पर रही। इरशाद अली अपने धर्म स्थापना संदेश के साथ राष्ट्रपति से मिलने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.