City Headlines

Home education यूपी बोर्ड परीक्षा : मुराद‍ाबाद में परीक्षार्थियों का जूता-मोजा नहीं उतरवाया जाएगा

यूपी बोर्ड परीक्षा : मुराद‍ाबाद में परीक्षार्थियों का जूता-मोजा नहीं उतरवाया जाएगा

डीआईओएस ने कहा कि परीक्षार्थियों से किसी भी दशा में जूता-मोजा नहीं उतरवाये जाएंगे

by City Headline
UP Board, Examination, Moradabad, Examinees, Shoe-stocking, DIOS, Room Inspector, Duty

मुरादाबाद। 16 फरवरी से होने वाली यूपी की बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में करीब 2800 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी की जिम्मेदारी है कि यूपी बोर्ड परीक्षा पूर्ण रूप से नकल विहीन संपन्न हो। यह बात जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अरुण कुमार दुबे ने यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर हुई बैठक में बताई। उन्होंने आगे बताया कि बोर्ड की परीक्षा के लिए 113 केंद्र बनाए गए हैं। बेसिक से 1057 शिक्षक बाकी माध्यमिक के शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरुण कुमार दुबे ने बताया कि स्ट्रॉंग रूम परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले खुलेगा और एक घंटे बाद सील किया जाएगा। स्ट्रॉग रूम की डबल लॉक आलमारी में रखे गए प्रश्न पत्रों को स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक एवं अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक की उपस्थिति में खोला जाएगा। स्ट्रॉग रूम में प्रवेश के लिए एक लॉग बुक रजिस्टर अनिवार्य रूप से रखा जाएगा। परीक्षा केंद्र पर कक्ष निरीक्षक, परीक्षार्थी एवं परीक्षा में लगे हुए कर्मचारियों के पास मोबाइल नहीं होगा।
डीआईओएस ने कहा कि परीक्षार्थियों से किसी भी दशा में जूता-मोजा नहीं उतरवाया जाएगा। परीक्षाओं में नकल कराने में जिसकी भी संलिप्तता प्रकाश में आएगी, उसके विरुद्ध एनएसए लगाया जाएगा। हाईस्कूल की परीक्षा में प्रथमवार 20 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की ओएमआर शीट पर कराई जाने वाली परीक्षा का विस्तृत प्रशिक्षण जीआईसी मुरादाबाद के प्रधानाचार्य श्यामा कुमार ने दिया।