City Headlines

Home Accident यूपी: अयोध्या में कंटेनर-टैंकर में भिड़ंत के बाद आग लगने दो लोग जिंदा जले

यूपी: अयोध्या में कंटेनर-टैंकर में भिड़ंत के बाद आग लगने दो लोग जिंदा जले

by City Headline
UP, Ayodhya, container, tanker, collision, fire, alive, burnt, rescue operation

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में पटरंगा थाना क्षेत्रांतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित रानीमऊ चौराहा के पास शनिवार को कंटनेर और टैंकर में भिड़ंत के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। इसमें दो लोगों की जलने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

क्षेत्राधिकारी रुदौली सतेंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि इस हादसे में दो लोगों के शव मिले हैं, जिनकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। रुदौली सर्किल के चारों थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है। वाहनाें में लगी आग को बुझाने में करीब 07 घंटे से अधिक का समय लगा। इसकी वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का भीषण जाम लग गया था। टैंकर में फंसे चालक को बाहर निकलवाकर सीएचसी मवई भेजा गया है। अभी तक उसके बारे भी पुलिस को कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन में दो लोगों के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।