City Headlines

Home » एटीएस ने लखनऊ-वाराणसी सहित कई जिलों से PFI के संदिग्धों को हिरासत में लिया

एटीएस ने लखनऊ-वाराणसी सहित कई जिलों से PFI के संदिग्धों को हिरासत में लिया

by City Headline
UP, ATS, arrest, covert activity, suspects, custody, banned, Islamic fundamentalists, Popular Front of India

लखनऊ। प्रतिबंधित इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े करीब 12 संदिग्ध लोगों को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (एटीएस) की टीमों ने हिरासत में लिया है। देश विरोधी गतिविधि को लेकर हुई इस कार्रवाई की गोपनीयता बनायी रखी गयी है।

सूत्रों ने बताया कि लखनऊ के बक्शी का तालाब क्षेत्र में अचरामउ गांव में एटीएस की टीम पहुंची और वहां से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। लखनऊ के विकास नगर से एक संदिग्ध युवक को और हिरासत में लिया गया। इसी तरह वाराणसी में आदमपुर क्षेत्र से दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा मुरादाबाद, आजमगढ़, मेरठ में भी एटीएस की गोपनीय कार्रवाई हुई है। इसमें संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

वर्ष 2022 में पीएफआई के बैन लगाये जाने के बाद उससे जुड़े लोगों की गिरफ्तारी की जा रही है, जो बैन होने के बाद भी पीएफआई की गतिविधियों को संचालित कर रहे हैं। इसमें बड़ी संख्या में नयी उम्र के युवकों को गतिविधि में जोड़ा जाता है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.