City Headlines

Home » यूपी: आदिपुरुष फिल्म का विरोध कर लखनऊ में भाकियू से जुड़े किसानों ने प्रदर्शन किया

यूपी: आदिपुरुष फिल्म का विरोध कर लखनऊ में भाकियू से जुड़े किसानों ने प्रदर्शन किया

हजरतगंज कोतवाली में फिल्म के निर्माता के खिलाफ दी गई तहरीर

by City Headline
UP, Adipurush, Film, Protest, Bhakiyu, Farmer, Demonstration, Hazratganj Kotwali

लखनऊ। बॉक्स आफिस में भले ही फिल्म आदिपुरुष रिलीज होने के बाद से लगातार कमाई कर रही हो, लेकिन इसका विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म में कुछ सीन और डायलॉग को लेकर उनका विरोध भी जारी है। इसी क्रम में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने सोमवार को फिल्म का विरोध करते हुए हजरतगंज थाना के बाहर प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारी किसानों ने फिल्म निर्माता के खिलाफ शिकायती पत्र सौंपा है।

हजरतगंज थाना प्रभारी ने बताया कि आज किसान नेताओं द्वारा थाने आकर फिल्म आदिपुरुष को लेकर शिकायत की गई है। शिकायत में बताया गया है कि फिल्म में कई सीन और डायलॉग ऐसे हैं, जिनका जिक्र करना उचित नहीं है। ऐसी फिल्मों से समाज में गलत असर पड़ेगा। इसको लेकर किसानों ने मांग की है कि सभी सिनेमाघरों से फिल्म हटायी जाए और डायरेक्टर और डायलॉग लेखक मनोज मुंतशिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाय। इसमें फ़िल्म पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है।

इस दौरान प्रदर्शन में शामिल किसान नेताओं के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं और हाथों में पोस्टर व नारे लिखे तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए फिल्म का जमकर विरोध किया। किसानों में फहीम अंसारी ने अगुवाई की। भारी संख्या में भाकियू के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.