उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि एक अनियंत्रित ट्रक ने बाजार में कई लोगों को रौंद दिया. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. वहीं, 12 से ज्यादा गाड़ियां चकनाचूर हो गई हैं. ट्रक के रास्ते में आईं दुकानें भी पूरी तरह जमींदोज हो गई. पुलिस प्रशासन राहत-बचाव कार्य में जुटा है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ट्रक एक्सीडेंट करके भाग रहा था, इसी दौरान तीन अलग-अलग जगह टकरा गया. जिसके चलते भीषण हादसा हो गया.
खबर अपडेट हो रही है…