City Headlines

Home » केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले, काशी और तमिल के बीच देखने को मिल रहा एक नया जुड़ाव

केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले, काशी और तमिल के बीच देखने को मिल रहा एक नया जुड़ाव

काशी तमिल संगमम में शामिल हुए केंद्रीय सूचना और प्रसारण एवं खेल मंत्री, क्रिकेट मैच में की बल्लेबाजी

by City Headline
union minister, anurag thakur, kashi, tamil, affiliations, Kashi Tamil Sangamam, batting, match, cricket, kho-kho

वाराणसी। केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर रविवार अपरान्ह काशी तमिल संगमम में आयोजित खेल महोत्सव में शामिल हुए। महोत्सव में आयोजित टी-20 क्रिकेट मैच में उन्होंने अपने मंत्रालय में सहयोगी राज्य मंत्री एल. मुरुगन के साथ यूपी और तमिलनाडु के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मैच में कुछ देर के लिए केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बल्लेबाजी और बॉलिंग भी की। केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बल्लेबाजी के दौरान लंबे शॉट भी लगाए। यह देख वहां मौजूद खिलाड़ियों ने ताली बजाई। केन्द्रीय मंत्री ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया।
इस दौरान अनुराग ठाकुर ने काशी तमिल संगमम के आयोजन को जमकर सराहा। उन्होंने कहा कि काशी और तमिल का संगम सदियों पुराना है। इसको एक बार फिर से जीवित अगर किसी ने किया है तो वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं। ये आयोजन ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की सोच को बल देती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर तमिलनाडु के अलग-अलग कोनों से 2500 लोग उत्तर प्रदेश आ रहे हैं। और यहां आकर उनका एक नया जुड़ाव देखने को मिल रहा है। एक महीने तक चलने वाले काशी तमिल संगमम में 8 दिन खेलों के लिए दिए गए हैं। यह अपने आप में दिखाता है कि ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के लिए खेल कितना महत्वपूर्ण हैं। इस आयोजन से काशी और तमिल के बीच एक नया जुड़ाव देखने को मिल रहा है। खेल महोत्सव में आयोजित प्रतियोगिता में यूपी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। शानदार बल्लेबाजी करते हुए यूपी टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाया। यूपी टीम के हर्ष त्यागी ने सर्वाधिक 82 रन बनाए। यूपी की टीम ने तमिलनाडु की टीम को जीत के लिए 199 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में तमिलनाडु की टीम 3 विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना पाई। इस रोमांचक मैच में यूपी की टीम ने 55 रन से जीत हासिल किया।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.